Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Board 10th-12th Result 2024 declared direct link for board result

MP Board 10th 12th Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी, दसवीं के रिजल्ट में भारी गिरावट, ऐसे करें चेक

MP Board 10th-12th Result Declared : मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र mpbse.nic.in और mpresult.nic.in  पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 24 April 2024 04:27 PM
share Share
Follow Us on

MP Board 10th-12th Result 2024 : मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र mpbse.nic.in और mpresult.nic.in  पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट शाम 4 बजे बोर्ड ऑफिस में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जारी किया गया। एमपी बोर्ड के सचिव ने नतीजों की घोषणा की। एमपी बोर्ड का रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान पर भी देखा जा सकेगा। एमपी बोर्ड 12वीं में 64.49 फीसदी पास हुए। जबकि एमपी बोर्ड 10वीं में 58.10 फीसदी विद्यार्थी पास हुए। इस बार 10वीं का रिजल्ट पिछले साल के तुलना में काफी खराब आया है। 12वीं की मेरिट सूची में 132 बच्चे और 10वीं की मेरिट लिस्ट में 82 बच्चे सूची में आए।

मध्य प्रदेश में एमपी 10वीं बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी और 12वीं बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई थीं। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित इस परीक्षा में ​​साढ़े 17 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत थे। एमपी बोर्ड परीक्षा में 9,92,101 छात्र एवं 7,48,238 छात्राएं शामिल हुए थे। प्रदेश भर में कुल 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 

ऐसे चेक कर सकेंगे एमपी बोर्ड रिजल्ट:
1- ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर क्लिक करें।
2- 10वीं के छात्र सेकेंडरी रिजल्ट पर और 12वीं के छात्र सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
3- अपना रोल नंबर डालकर सब्मिट के बटन पर क्लिक करें।  आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
4- छात्र भविष्य की जरूरत के लिए रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें