Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Board 10th 12th Result 2023: MPBSE mpsos Ruk Jana Nahi scheme will give failed students a chance to pass

MP Board Result 2023: खुशखबरी, रुक जाना नहीं योजना से मिलेगा फेल छात्रों को मिलेगा पास होने का मौका

MP Board Result 2023 : शिवराज सरकार इस बार भी एमपी बोर्ड रिजल्ट में फेल हुए बच्चों को पास होने का एक और मौका देगी। एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परिणाम में लाखों बच्चे फेल हुए हैं। अब शिवराज सरकार रुक जाना न

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीThu, 25 May 2023 04:21 PM
share Share
Follow Us on

MP Board Result 2023 : शिवराज सरकार इस बार भी एमपी बोर्ड रिजल्ट में फेल हुए बच्चों को पास होने का एक और मौका देगी। एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परिणाम में लाखों बच्चे फेल हुए हैं। अब शिवराज सरकार रुक जाना नहीं ( Ruk Jana Nahi ) योजना के जरिए इन बच्चों को पास होने का एक और मौका देगी। रुक जाना नहीं योजना के तहत एमपी बोर्ड के 10वीं 12वीं परीक्षा 2023 में दो या दो से अधिक विषयों में फेल विद्यार्थियों को जून माह में फिर से परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। इस परीक्षा का परिणाम जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा। 

एमपी सरकार द्वारा एमपी राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल के माध्यम से रुक जाना नहीं योजना वर्ष 2016 से चलाई जा रही है। इस योजना में एमपी बोर्ड के 10वीं 12वीं में दो या दो से अधिक विषयों में फेल विद्यार्थियों को जून माह में फिर से परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है। इस परीक्षा का परिणाम जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा जिससे पास विद्यार्थी अपनी अगली कक्षा में प्रवेश लेकर नियमित अध्ययन कर सकें। 

इसमें आवेदन के लिए एमपी ऑनलाइन ( MP Online ) पर जाकर विद्यार्थी शुल्क भरकर पंजीकृत हो सकता है। जो विद्यार्थी जून माह की परीक्षा में यदि पास नहीं होता है तो माह दिसंबर में फिर से परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें