Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Board 10th 12th Exam 2022: madhya pradesh chambal bhind infamous for cheating DM applied this trick

MP Board Exam 2022 : एमपी बोर्ड परीक्षा में नकल के लिए बदनाम चंबल में इस बार डीएम ने लगाई यह तरकीब

MP Board 10th 12th Exam 2022: एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं। इस बार नकल के लिए बदनाम रहे मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एग्जाम के दौरान होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए...

Pankaj Vijay वार्ता, भिंडFri, 18 Feb 2022 05:16 PM
share Share
Follow Us on

MP Board 10th 12th Exam 2022: एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं। इस बार नकल के लिए बदनाम रहे मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एग्जाम के दौरान होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए प्रशासन ने अजीबो गरीब तरीका अपना है। जिला प्रशासन ने फैसला किया गया है कि परीक्षा के दौरान विषयवार विशेषज्ञ शिक्षकों को थाने में बैठाकर रखा जाएगा। ये वो टीचर होंगे जो कोचिंग या प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाते हैं। आपको बता दें कि यूपी-राजस्थान से बहुत से छात्र नकल के दम पर पास होने के लिए भिंड आते रहे हैं। एमपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को प्रशासन ने इन शिक्षकों को डाइट में नजरबंद करके रखा। हालांकि प्रशासन के इस आदेश का शिक्षकों ने विरोध किया।

बताया गया है कि डाइट में केवल तीन शिक्षक ही पहुंचे। ये शिक्षक परीक्षा समय पूरा होने के बाद ही गए। बोर्ड परीक्षा शुरू होने पर भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने आदेश जारी किया था कि कोचिंग पढ़ाने वाले टीचर परीक्षा के दौरान पुलिस थाने में हाजिरी देंगे। उन्हें तब तक थाने में रहने के आदेश दिए गए थे जब तक पेपर का समय खत्म नहीं हो जाता।

बोर्ड परीक्षा के पहले दिन भिंड जिले के मेहंगाव में शिक्षकों को थाना में बैठना पड़ा। इसके बाद भिंड में सोशल मीडिया पर इनके वीडियो एवं फोटो वायरल हो गए। डाइट परिसर में भी शिक्षक नजर बंद किए गए। 

शिक्षकों का कहना था कि उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। शिक्षकों का कहना है कि जिला शिक्षा अधिकारी का यह आदेश शिक्षक की गरिमा के खिलाफ है। 

जिला शिक्षा अधिकारी हरभवन सिंह तोमर ने बताया कि ट्यूशन पढाने वाले करीब 100 टीचरों को छांटा गया था। जो विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को बुलाया गया था, वो नहीं आए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

भिंड जिला कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने बताया कि शिक्षकों को थाने में बैठाने की व्यवस्था परीक्षा तक जारी रहेगी। शुक्रवार से विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को अन्यत्र स्थानों पर बैठाया जाएगा। सम्भव होगा तो सभी शक्षिकों को भिंड बुलाकर कलेक्ट्रेट या किसी एक परिसर में बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें