Hindi Newsकरियर न्यूज़mother-son duo appeared together for the matric exams in Odisha Know her story

Odisha Board 2022: मां और बेटे एक साथ दे रहे हैं 10वीं की परीक्षा

ओडिशा में मैट्रिक बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। ओडिशा की कक्षा 10वीं की परीक्षा चर्चा में है। क्योंकि एक मां और एक बेटा एक साथ बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। आपको बता दें, जब ज्योसना पाधी (36)

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 30 April 2022 11:48 PM
share Share

ओडिशा में मैट्रिक बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। ओडिशा  की कक्षा 10वीं की परीक्षा चर्चा में है। क्योंकि  एक मां और एक बेटा एक साथ बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए।

आपको बता दें, जब ज्योसना पाधी (36) ने अपने बेटे को कोविड-19 महामारी के बीच कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा की ऑनलाइन तैयारी करते देखा तो उस समय उन्होंने भी कक्षा 10वीं की परीक्षा की तैयारी करने के बारे में सोचा।  बता दें, शादी के समय उनके परिवार की समस्याओं के कारण पढ़ाई बंद कर दी गई थी।

ज्योसना कोरापुट जिले के आदिवासी क्षेत्र के जेपोर प्रखंड के पुजारीपुट गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया, मेरी शादी के 15 साल बाद मुझे मौका मिला है और मेरे पति भी इसमें सहयोग कर रहे हैं। मुझे परीक्षा में शामिल होकर अच्छा महसूस हो रहा है, खुशी के बात ये है कि मेरा बेटा भी मेरे साथ परीक्षा में बैठ रहा है।"

लॉकडाउन के दौरान मेरा बेटा ऑनलाइन क्लास अटेंड करने के लिए मेरा मोबाइल फोन लेता था। मैं  हर समय सतर्क रहत थी ताकि वह अपनी कोई भी क्लास मिस न कर सके।

उन्होंने बताया- शुरूआती दिनों में उनके लिए घर का काम और पढ़ाई, दोनों संभालना मुश्किल था। लेकिन बाद में, उसके परिवार ने उनकी काफी मदद की।

उनके पति आलोकनाथ कहते हैं,  'उनका उत्साह और पढ़ाई पूरी करने की इच्छा को देखकर, मैंने उन्हें कॉर्सपोटेंस  कोर्स में नामांकित किया। मैं पत्नी को अपने बेटे आलोकनाथ के साथ बोर्ड परीक्षा में शामिल होते देखकर बहुत खुश हूं, '

बता दें, साल 2002 में अपने परिवार के सामने आने वाली समस्याओं के कारण, ज्योसना को स्कूल छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। वह जेपोर के सरकारी हाई स्कूल में दसवीं कक्षा (कॉर्सपोटेंस कोर्स) की परीक्षा दे रही है, जबकि उसका बेटा आलोकनाथ गांव के हाई स्कूल में है।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें