Hindi Newsकरियर न्यूज़More than 20000 guest teachers services discontinue from April 20 in Delhi order issued

दिल्ली में 20000 से ज्यादा अतिथि शिक्षकों की सेवा 20 अप्रैल से समाप्त , आदेश जारी

दिल्ली में गर्मियों की छुट्टियां घोषित होने के साथ ही अतिथि शिक्षकों को बड़ा झटका लगा है। शिक्षा निदेशालय ने 20 हजार से अधिक शिक्षकों की सेवा 20 अप्रैल 2021 से समाप्त करने का आदेश जारी किया...

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, नई दिल्लीMon, 19 April 2021 11:09 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में गर्मियों की छुट्टियां घोषित होने के साथ ही अतिथि शिक्षकों को बड़ा झटका लगा है। शिक्षा निदेशालय ने 20 हजार से अधिक शिक्षकों की सेवा 20 अप्रैल 2021 से समाप्त करने का आदेश जारी किया है।

हालांकि स्कूल प्रमुख जरूरत के मुताबिक अतिथि शिक्षकों को स्कूल बुला सकेंगे। जिन्हें नियम के अनुसार भुगतान किया जाएगा। ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी शोएब राणा के मुताबिक बन्दी में अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्ति से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा होगा। ऐसे में जरूरी है कि इस पर दोबारा विचार किया जाए।

दिल्ली शिक्षा निदेशालय के इस आदेश में कहा गया है कि अतिथि शिक्षकों को 19 अप्रैल 2021 तक का ही वेतन दिया जाएगा। इसके आगे यदि उन्हें गर्मिंयों की छुट्टियों में ड्यूटी के लिए बुलाया जाता है तो ही आगे वेतन दिया जाएगा।

पढ़ें दिल्ली सरकार का आदेश -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें