MNNIT ने 30 नॉन टीचिंग पदों पर निकाली भर्ती, 19 जुलाई तक करें आवेदन
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) ने गैर-शैक्षणिक 30 पदों पर संविदा भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसमें डॉक्टर, इंजीनियर, ऑडिटर, योग प्रशिक्षक, खेल प्रशिक्षक, जिम ट्रेनर, वेब ड
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) ने गैर-शैक्षणिक 30 पदों पर संविदा भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसमें डॉक्टर, इंजीनियर, ऑडिटर, योग प्रशिक्षक, खेल प्रशिक्षक, जिम ट्रेनर, वेब डेवलपर के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। अभ्यर्थी 19 जुलाई की शाम साढ़े पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
जनरल ड्यूटी डॉक्टर के तहत जनरल फिजिशियन के चार, दंत चिकित्सक के दो जबकि होम्योपैथी और आयुर्वेद चिकित्सक के एक-एक पद हैं। विशेषज्ञ चिकित्सक के तहत कार्डियोलॉजिस्ट, स्त्री रोग, त्वचा, नेत्र, हड्डी रोग, ईएनटी, बालरोग, मनोचिकित्सक के एक-एक पद और फिजियोथेरेपिस्ट के दो पद हैं। इसके साथ ही योग प्रशिक्षक के एक, जिम प्रशिक्षक के दो, वेब डेवलपर व कम्प्यूटर एप्लीकेशन के जानकार के एक-एक पद, आंतरिक लेखा परीक्षक (ऑडिटर) के चार और सहायक अभियंता के दो पदों पर आवेदन मांगे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।