मिजोरम में 10वीं और 12वीं के लिए कंपार्टमेंटल एग्जाम 9 अगस्त से, देखें यहां शेड्यूल
स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजूकेशन के अनुसार मिजोरम में कक्षा 10 और 12 के कंपार्टमेंटल एग्जाम 2021, 09 से 13 अगस्त के बीच आयोजित किए जाएंगे। बोर्ड ने स्टूडेंट्स को 2 जुलाई को जारी किए गए नए नोटिफिकेशन को...
स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजूकेशन के अनुसार मिजोरम में कक्षा 10 और 12 के कंपार्टमेंटल एग्जाम 2021, 09 से 13 अगस्त के बीच आयोजित किए जाएंगे। बोर्ड ने स्टूडेंट्स को 2 जुलाई को जारी किए गए नए नोटिफिकेशन को फॉलो करने के लिए कहा है।
कक्षा 10 का एग्जाम शेड्यूल-
परीक्षा हर दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। कक्षा 10 के लिए एग्जाम 09 से 13 अगस्त तक होंगे। 10 अगस्त को कोई भी परीक्षा नहीं होगी। 09 अगस्त को साइंस, इंग्लिश और सोशल साइंस का थ्योरी पेपर होगा। 11 अगस्त को मैथ्स का पेपर लिया जाएगा। 12 अगस्त को मिजो, अल्टरनेटिव इंग्लिश और हिंदी का पेपर होना है। 13 अगस्त को टेक्नोलॉजी पेपर और साइंस के लिए प्रैक्टिकल पेपर आयोजित होंगे।
कक्षा 12 का एग्जाम शेड्यूल-
कक्षा 12 की कंपार्टमेंटल परीक्षाएं 09 से 11 अगस्त के बीच आयोजित की जाएंगी। 09 अगस्त को होम साइंस को छोड़कर सभी सब्जेक्ट के थ्योरी पेपर और 11 अगस्त को सभी प्रैक्टिकल एग्जाम होंगे। 10 अगस्त को होम साइंस की परीक्षा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।