Hindi Newsकरियर न्यूज़Mizoram Board 12th exams 2020:Mizoram Board 12th exams from 1 july

Mizoram Board 12th exams 2020: मिजोरम बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 1 जुलाई से

मिजोरम स्कूल शिक्षा बोर्ड (एमबीएसई) ने 22 अप्रैल से कक्षा 12वीं की शेष बची परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला वापस ले लिया है। मिजोरम सरकार ने 12वीं की क्लास की परीक्षाएं फिर से स्थगित कर दी हैं।...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 10 June 2020 01:51 PM
share Share
Follow Us on

मिजोरम स्कूल शिक्षा बोर्ड (एमबीएसई) ने 22 अप्रैल से कक्षा 12वीं की शेष बची परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला वापस ले लिया है। मिजोरम सरकार ने 12वीं की क्लास की परीक्षाएं फिर से स्थगित कर दी हैं। अधिकारियों के अनुसार परीक्षाएं अब 1 जुलाई से कराए जाने का फैसला लिया है। दरअसल हायर सेकेंडरी स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) की आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस की परीक्षाएं 16 जून से आयोजित होनी थी। इससे पहले अप्रैल में इन्हें स्थगित कर दिया गया था। 

अधिकारियों के अनुसार मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के अनुसार अब 12वीं की परीक्षाएं 1 जुलाई से 3 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी। 22 जून तक लॉकडाउन के कारण राज्य में परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। लगभग 4,700 छात्र अर्थशास्त्र, रसायन विज्ञान, समाजशास्त्र, कंप्यूटर विज्ञान और गृह विज्ञान की परीक्षाएं नहीं दे पाए हैं। अधिसूचना में कहा गया है कि कक्षा 10वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षाएं भी एक जुलाई को आयोजित की जाएंगी।

नोटिफिकेशन में कहा गया है - 'कक्षा 12वीं की कला, विज्ञान और कॉमर्स स्ट्रीम के शेष बचे हुए पेपरों की रीशेड्यूल तिथियों को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें