Hindi Newsकरियर न्यूज़Mission Shakti : Top-10 girl students of the district will get 5-5 thousand rupees in UP Board 10th 12th result

Mission Shakti : यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट में जिले की टॉप-10 छात्राओं को मिलेंगे 5-5 हजार रुपए

Mission Shakti : मिशन शक्ति के तीसरे चरण में यूपी समेत राज्य के बोर्ड से 10वीं व 12वीं कक्षा में जिलों में पहले 10 स्थान पर आने वाली मेधावी छात्राओं को पांच-पांच हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा।...

Alakha Ram Singh विशेष संवाददाता, लखनऊFri, 6 Aug 2021 10:26 PM
share Share
Follow Us on

Mission Shakti : मिशन शक्ति के तीसरे चरण में यूपी समेत राज्य के बोर्ड से 10वीं व 12वीं कक्षा में जिलों में पहले 10 स्थान पर आने वाली मेधावी छात्राओं को पांच-पांच हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही राज्य बोर्ड से 12वीं कक्षा में जिले में टॉप करने वाली और आगे पढ़ाई करने वाली शीर्ष छात्रा को 20 हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा।

मिशन शक्ति के तहत अगस्त से दिसंबर तक होने वाले कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं। रक्षाबंधन से एक दिन पहले 21 अगस्त को मिशन शक्ति-3 के मुख्य कार्यक्रम में सरकार महिलाओं-बेटियों को कई बड़े तोहफे देने की तैयारी में है। महिला व बाल कल्याण विभाग व बाल विकास पुष्टाहार विभाग मिशन शक्ति अभियान शनिवार से शुरू करने जा रहा है। जेण्डर चैम्पियंस, खेल व विशिष्ट कलाओं में बढ़िया प्रदर्शन करने वाली न्यूनतम 10 महिलाओं, 10 बालिकाओं व 10 बालकों को भी नगद पुरस्कार दिया जाएगा। नवम्बर के तीसरे हफ्ते में मेगा इवेंट का आयोजन कर पुरस्कार दिया जाएगा। सात अगस्त यानी शनिवार को जिलाधिकारी के साथ हक की बात की जाएगी। 11 अगस्त को कन्या जन्मोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें सामुदायिक केन्द्र, जिला या सरकारी अस्पताल आदि में जन्म लेने वाली कन्याओं व उनकी मांओं को उपहार दिए जाएंगे। उनकी संख्या के बराबर पौधरोपण कर पुरुषों व बालकों को उनका संरक्षण सौंपा जाएगा। कई स्तरों पर स्वावलंबन कैम्प लगाए जाएंगे।

महिला पुलिसकर्मी बनेंगी बीट पुलिस अधिकारी
रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महिला पुलिसकर्मियों को पुरुष सहकर्मियों की तरह ही ‘बीट पुलिस अधिकारी’ के रूप में तैनाती का उपहार देंगे। महिला पुलिस कर्मियों के नन्हें-मुन्ने बच्चों के लिए सभी 78 पुलिस जनपदों में ‘बालबाड़ी’ का उपहार भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने मिशन शक्ति के मेगा इवेंट की समीक्षा करते हुए कहा कि महिलाओं और बालिकाओं के लिए अलग पार्क और जिम की व्यवस्था की जाए जहां वे सुविधापूर्वक अभ्यास कर सकें।

खास-खास आगामी कार्यक्रम:
--रक्षाबन्धन के पर्व पर महिलाओं को उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा

-21 अगस्त 2021 को मिशन शक्ति फेज-3 का मुख्य कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित किया जाएगा
-एक करोड़ महिलाओं को मिलेगा राखी और मास्क का कवच

-महिलाओं-बालिकाओं के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए संचालित वीमेन हेल्पलाइन ‘1090’ 181, 112 का व्यापक प्रचार-प्रसार ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया जाए।
-रेलवे तथा बस स्टेशनों, धार्मिक स्थलों पर मौजूद निराश्रित महिलाओं एवं बच्चों को संरक्षण गृहों में रखकर पुनर्वास

-17 नगर निगमों तथा गौतमबुद्धनगर में ऐसे निराश्रित बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों को संरक्षणगृहों में रखकर उनका पुनर्वास करेंगे
मेगा इवेंट-
19 अगस्त रक्षा उत्सव -बाजार-हाट, सार्वजनिक स्थानों पर बेटियों से पहचान-नारी सम्मान थीम पर कार्यक्रम। परिवारों व दुकानदारों को जागरूक किया जाएगा कि वे अपने घरों व दुकानों का नाम महिलाओं के नाम पर रखें।

22 अक्टूबर नायिका इवेंट- जिला, ब्लॉक या ग्राम स्तर पर सांकेतिक रूप से जनप्रतिनिधि या अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।
20 नवम्बर- मेधावी छात्राओं व जेण्डर चैम्पियन का सम्मान

15 दिसम्बर- अनंता- प्रेरक कहानियों का डाक्युमेंटेशन, प्रचार प्रसार
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें