Hindi Newsकरियर न्यूज़Ministry of Home Affairs Intelligence Bureau sarkari naukri more than 600 posts for 10th pass

इंटेलिजेंस ब्यूरो में 10वीं पास के लिए नौकरी, 13 नवंबर तक करें आवेदन

इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट और मोटर ट्रांसपोर्ट के पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार IB में आवेदन करना चाहते हैं, वह यहां जानें- भर्ती से जुड़ी जानकारी। ऐसे करना है आवेदन।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Nov 2023 07:22 PM
share Share

Intelligence Bureau Job: मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स (MHA) के तहत इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने MHA IB SA/MT  और MTS भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह यहां आवेदन की पूरी  प्रक्रिया के बारे में जान लें।

भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, सिक्योरिटी असिस्टेंट या मोटर ट्रांसपोर्ट (SA/MT) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ/जनरल (MTS/जनरल) पदों के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 13 नवंबर, 2023 है।  जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरना होगा।

पदों की संख्या

सिक्योरिटी असिस्टेंट या मोटर ट्रांसपोर्ट (SA/MT)- 362 पद

मल्टी-टास्किंग स्टाफ/जनरल (MTS/जनरल)- 315 पद

शैक्षणिक योग्यता

जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्होंने किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10वीं पास की हो। इसके अलावा, सिक्योरिटी असिस्टेंट या मोटर ट्रांसपोर्ट (एसए/एमटी) के लिए आयु सीमा 27 वर्ष से कम होनी चाहिए और मल्टी-टास्किंग स्टाफ/जनरल (एमटीएस/जनरल) के लिए उम्र 18 से 25 वर्ष की आयु होनी चाहिए। वहीं शैक्षणिक संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन फीस

इन पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एग्जामिनेशन फीस 50 रुपये है और रिक्रूटमेंट प्रोसेसिंग चार्ज 450 रुपये है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड , इंटरनेट बैंकिंग,  SBI चालान और अन्य के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

इन सभी पदों के लिए चयन प्रक्रिया परीक्षा के माध्यम से होगी। जिसमें टियर 1 (ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा), टियर 2 (डिस्क्रिप्टिव टाइप परीक्षा), सिक्योरिटी असिस्टेंट के लिए लोकल लैंग्वेंज परीक्षा और इंटरव्यू का राउंड शामिल है।  


MHA IB SA/MT और  MTS Recruitment 2023: जानें- कैसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in. पर जाना होगा।

स्टेप 2- होम पेज पर  ‘IB Recruitment 2023’ लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- अपना नाम, ईमेल एड्रेस और कॉन्टेक्ट डिटेल्स जैसी जानकारी सबमिट कर खुद को रजिस्टर करें।

स्टेप 4- अब आवेदन फॉर्म आपके सामने होगा। निर्देशों को फॉलो करते हुए आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।

स्टेप 5- जब आप आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी और जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट कर लें, उसके बाद आवेदन फीस का भुगतान करें।

स्टेप 6- अब आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार उसे अच्छे से चेक कर लें, कहीं कोई गलती तो नहीं हो गई है, क्योंकि एक बार फॉर्म सबमिट होने के बाद उसमें सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा।

स्टेप 7-  आवेदन फॉर्म सबमिट होने के बाद आप चाहें तो फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें