Hindi Newsकरियर न्यूज़ministry of defence recruitment : Vacancy for 12th pass in Kanpur and Allahabad Cantonment Board

रक्षा मंत्रालय भर्ती : कानपुर और इलाहाबाद कैंटोनमेंट बोर्ड में 12वीं पास के लिए वैकेंसी

कानपुर कैंटोनमेंट बोर्ड में जूनियर असिस्टेंट, मिड वाइफ, लाइनमैन और मेल डॉक्टर के 18 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें 13 पद जूनियर असिस्टेंट के हैं। आवेदन 7 फरवरी से mponline.gov.in पर शुरू हुए हैं ।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Feb 2023 09:59 AM
share Share

कानपुर कैंटोनमेंट बोर्ड में जूनियर असिस्टेंट, मिड वाइफ, लाइनमैन और मेल डॉक्टर के 18 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें 13 पद जूनियर असिस्टेंट के हैं। आवेदन 7 फरवरी से mponline.gov.in पर शुरू हुए हैं और इसकी अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है। एडमिट कार्ड जारी होने की डेट बाद में घोषित होगी। लाइनमैन, मिडवाइफ, जूनियर असिस्टेंट पदों पर चयन लिखित परीक्षा से होगा। जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए इंग्लिश व हिंदी में टाइपिंग टेस्ट भी होगा। ये टेस्ट केवल क्वालिफाइंग होगा। 

जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए योग्यता
12वीं पास , 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग व 30 शब्द प्रति मिनट की गति से अंग्रेजी टाइपिंग। डोएक या अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से सीसीसी सर्टिफिकेट। 
वेतनमान - 21700-69100 , लेवल-3, सेल-1

लाइनमैन पदों के लिए 10वीं पास व आईटीआई की योग्यता मांगी गई है। 

आवेदन फीस
अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस - 1000 रुपये
एससी व एसटी - कोई फीस नहीं

इलाहाबाद कैंटोनमेंट में भर्ती
इलाहाबाद कैंटोनमेंट में भी जूनियर असिस्टेंट/ रिवेन्यू कलेक्टर व प्राइमरी असिस्टेंट टीचर और जूनियर इंजीनियर के पदों पर सीधी भर्ती निकली हुई है। इच्छुक उम्मीदवार mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 13 जनवरी 2023 से शुरू हुई थी। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2023 है। जूनियर असिस्टेंट/ रिवेन्यू कलेक्टर के 6 व प्राइमरी असिस्टेंट टीचर के 5 और जूनियर इंजीनियर का 1 पद रिक्त है।
जूनियर असिस्टेंट - 6
- 12वीं पास एवं 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग या फिर 30 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग। एवं डोएक या मान्यता प्राप्त संस्थान से ट्रिपल सी सर्टिफिकेट
वेतनमान - 5200-20200 प्लस ग्रेड पे 2000 (लेवल-3)

असिस्टेंट टीचर - 5
सीटीईटी प्राइमरी लेवल या स्टेट लेवल टीईटी। एवं डीएलएड या डीएड दो वर्षीय डिप्लोमा या डीएड या बीटीसी या बीएड या बीएलएड या शिक्षा मित्र प्लस दो वर्षीय बीटीसी।
9300-34800 प्लस ग्रेड पे 4200 - (लेवल-6)

जूनियर इंजीनियर
- सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
9300-34800 प्लस ग्रेड पे - 4200 (लेवल-6)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें