Hindi Newsकरियर न्यूज़Mid term exam date sheet released in government schools exam from 20 September

सरकारी स्कूलों में मिड टर्म परीक्षा की डेटशीट जारी, 20 सितंबर से एग्जाम

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 की मिड टर्म परीक्षा को लेकर डेटशीट जारी कर दी गई है। परीक्षा की शुरुआत अगले महीने सितंबर की 20 तारीख से होगी। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की परीक्षा

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, नई दिल्लीTue, 29 Aug 2023 07:36 PM
share Share

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 की मिड टर्म परीक्षा को लेकर डेटशीट जारी कर दी गई है। परीक्षा की शुरुआत अगले महीने सितंबर की 20 तारीख से होगी। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की परीक्षा शाखा ने सर्कुलर जारी किया है। एक कक्षा में परीक्षा के लिए 24 छात्र बैठेंगे।

सर्कुलर के अनुसार कक्षा तीसरी से लेकर 12 वीं कक्षा तक की परीक्षा को लेकर कार्यक्रम जारी किया गया है। स्कूलों में परीक्षाएं 20 सितंबर से शुरू होकर सात अक्टूबर को खत्म होगी। सुबह की पाली वाले स्कूलों में कक्षा तीसरी से लेकर पांचवीं के छात्रों की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर साढ़े 11 बजे तक, कक्षा छठीं से लेकर आठवीं के छात्रों की परीक्षा सुबह साढ़े नौ से लेकर 12 बजे तक और नौवीं से 12 वीं के छात्रों की परीक्षा साढ़े नौ बजे से शुरू होकर तीन घंटे तक चलेगी।

जबकि शाम की पाली में कक्षा तीसरी से लेकर पांचवीं के छात्रों की परीक्षा दोपहर दो बजे से लेकर शाम चार बजे तक, कक्षा छठीं से लेकर आठवीं के छात्रों की परीक्षा दोपहर दो बजे से लेकर शाम साढ़े चार बजे तक और नौवीं से 12 वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा दोपहर दो बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें