Hindi Newsकरियर न्यूज़MGUG : BSc Nursing BPharma and PhD admission begins Apply by 30 April

बीएससी नर्सिंग, बीफार्मा और पीएचडी समेत कई कोर्स में 30 अप्रैल तक करें आवेदन

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर में रोजगारपरक एवं अन्य महत्वपूर्ण विभिन्न पाठ्यक्रमों में सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू हो चुकी है। यहां बीएससी नर्सिंग,

कार्यालय संवाददाता गोरखपुरFri, 5 April 2024 11:11 AM
share Share

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर में रोजगारपरक एवं अन्य महत्वपूर्ण विभिन्न पाठ्यक्रमों में सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू हो चुकी है। यहां बीएससी नर्सिंग, बी-फार्मा, बीबीए लॉजिस्टिक समेत कई जॉब ओरिएंटेड और स्नातक/परास्नातक, डॉक्टरेट व डिप्लोमा कोर्सेज में प्रवेश के लिए 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन एक अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। जबकि, प्रवेश परीक्षा अलग-अलग पाठ्यक्रम के अनुसार निर्धारित तिथियों में होगी। 

बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 19 मई को होगी। जबकि, जीएनएम, बीएससी ऑनर्स/ एमएससी (बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, मेडिकल बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी), बीएससी ऑनर्स कृषि, बी-फॉर्मा एवं डी-फार्मा (एलोपैथ) कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा 21 मई को होगी। एएनएम, डिप्लोमा इन लैब टेक्नीशियन, इमरजेंसी एंड ट्रॉमा केयर टेक्नीशियन, ऑप्टोमेट्री, ऑर्थोपेडिक एंड प्लास्टर टेक्नीशियन, डायलिसिस टेक्नीशियन, एनेस्थीसिया एंड क्रिटिकल केयर टेक्नीशियन, पीएचडी, बीबीए लॉजिस्टिक के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि 26 मई निर्धारित की गई है। सभी प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम 31 मई को घोषित किए जाएंगे।

ऑफलाइन काउंसलिंग, प्रमाणपत्रों का सत्यापन और शुल्क जमा करने के कार्य पांच से 14 जून तक होंगे। रिक्त सीटों पर काउंसलिंग 15 जून को होगी। प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 15 जुलाई से कक्षाएं शुरू की जाएंगी। कोर्स एवं प्रवेश प्रक्रिया संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाइट https://mgug.ac.in/ पर ऑनलाइन उपलब्ध है। इसके अलावा admissions@mgug.ac.in पर भी जानकारी ले सकते हैं। साथ ही प्रवेश लेने वाली अभ्यर्थी को प्रवेश संबंधित कोई असुविधा न हो इसके लिए विश्वविद्यालय की तरफ से हेल्पलाइन नंबर 9559991801 भी जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें