MGKVP Admission 2020: काशी विद्यापीठ में दीपावली बाद काउंसिलिंग शुरू होने के आसार
MGKVP Admission 2020: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में नए सत्र में दाखिला की संभावना दीपावली के बाद बन रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन इस समय प्रवेश परीक्षा के आंसर की पर आई आपत्तियों के निस्तारण पर...
MGKVP Admission 2020: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में नए सत्र में दाखिला की संभावना दीपावली के बाद बन रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन इस समय प्रवेश परीक्षा के आंसर की पर आई आपत्तियों के निस्तारण पर जुटा हुआ है। अभी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आने में एक सप्ताह का समय बताया जा रहा है। हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि दूसरे सप्ताह में काउंसिलिंग शुरू होगी।
विश्वविद्यालय में कुल 59 पाठ्यक्रमों में दाखिला होना है। इसमें से तीस में प्रवेश परीक्षाएं हुई हैं। अन्य में मेरिट से प्रवेश होगा। नए सत्र का पांच महीना बीत चुका है। अभी स्नातक के प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर के प्रथम सेमेस्टर में दाखिले की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। अक्तूबर में विश्वविद्यालय की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं होने के कारण प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करने में देर हुई। प्रवेश परीक्षाओं का रिजल्ट आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से तैयार किया जाएगा।
आंसर की (उत्तरमाला) की आपत्तियों का निस्तारण होने के बाद रिजल्ट तैयार करने वाली एजेंसी अपना काम शुरू करेगी। मुख्य परिसर की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही गंगापुर और एनटीपीसी परिसर में दाखिला आरंभ होगा। जिन अभ्यर्थियों को मुख्य परिसर में दाखिला नहीं मिल पाता है। वे गंगापुर परिसर के लिए आवेदन करते हैं। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कम से कम 15 दिसंबर तक प्रवेश प्रक्रिया खिंच सकती है।
हालांकि, इस बारे में पूछे जाने पर कुलसचिव डॉ. साहब लाल मौर्य ने कहा कि काउंसिलिंग की तैयारियां चल रही हैं। जल्द ही प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट प्रकाशित किए जाएंगे। इसी महीने के दूसरे सप्ताह से काउंसिलिंग शुरू करने के लिए प्रयास चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।