Meghalaya MBOSE HSSLC Result 2022: रिजल्ट जारी, मेघालय बोर्ड में 12वीं में कॉमर्स में रिया तो, साइंस में ज्ञानेश ने किया टॉप
MBOSE HSSLC:स्टूडेंट्स mbose.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। इस साल साइंस में ज्ञानेश ने और कॉमर्स ने टॉप किया है। साइंस में ज्ञानेश के 500 में से 469 अंक और रिया के 500 में से 464 अंक हैं।
Meghalaya MBOSE HSSLC Result 2022 : मेघालय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज 12वीं कॉमर्स, साइंस और वोकेशनल के नतीजे जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स mbose.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। इस साल साइंस में ज्ञानेश ने और कॉमर्स ने टॉप किया है। साइंस में ज्ञानेश के 500 में से 469 अंक और रिया के 500 में से 464 अंक हैं।
बता दें कि इस साल परीक्षाएं आयोजित हुईं थी, इसलिए इस साल मेरिट लिस्ट भी जारी की गई। इसमें टॉप 10 स्टूडेंट्स के नाम भी जारी किए गए हैं। इसके अलावा विषयवार अधिकतम अंक भी बोर्ड ने जारी किए हैं।
ऐसे चेक कर सकते हैं नतीजे MBOSE HSSLC result 2022
सबसे पहले आधिकरिक वेबसाइट mbose.inपर जाएं
रिजल्ट पर क्लिक कर अपनी स्ट्रीम चुनें।
अपना रोल नंबर डालें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।
पिछले वर्ष 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 73.80 फीसदी और कॉमर्स का रिजल्ट 79.24 फीसदी रहा था। आर्ट्स में 85.13 फीसदी बच्चे पास हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।