Hindi Newsकरियर न्यूज़Meerut STF caught two members of CTET exam paper leak gang

मेरठ एसटीएफ ने CTET परीक्षा का पेपर लीक कराने वाले गिरोह के दो सदस्य पकड़े

मेरठ एसटीएफ की टीम ने सीटीईटी (Central Teacher Eligibility Test) परीक्षा का पेपर लीक कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी की है। आरोपियों के मोबाइल से लीक पेपर भी पीडीएफ के रूप में बरामद किया ग

Alakha Ram Singh मुख्य संवाददाता, मेरठTue, 17 Jan 2023 09:10 PM
share Share
Follow Us on

मेरठ एसटीएफ की टीम ने सीटीईटी (Central Teacher Eligibility Test) परीक्षा का पेपर लीक कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी की है। आरोपियों के मोबाइल से लीक पेपर भी पीडीएफ के रूप में बरामद किया गया है। पेपर लखनऊ से 2 से 3 लाख रुपये की रकम देकर खरीद रहे थे और यहां दिल्ली-एनसीआर इलाके में मोटी रकम लेकर बेच रहे थे। आरोपियों के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। देशभर में सीटीईटी की परीक्षा ऑनलाइन कराई जा रही हैं। मेरठ एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि एक गिरोह सीटीईटी परीक्षाओं के पेपर को लीक कराकर नकल कराने का काम कर रहा है। इसके बाद एसटीएफ ने कुछ संदिग्ध आरोपियों की निगरानी शुरू की। मेरठ में कंकरखेड़ा इलाके में मंगलवार दोपहर स्विफ्ट सवार दो आरोपियों सोमबीर और महक सिंह को एसटीएफ ने दबोच लिया। इसी गिरोह ने 13 जनवरी को हुई सीटीईटी परीक्षा में सेंधमारी की थी। उस दिन हुई परीक्षा का पेपर आरोपियों के मोबाइल में मिल गया है, जो परीक्षा शुरू होने से पहले ही व्हाट्सएप पर आया था। इसी पेपर की मदद से आरोपियों ने दिल्ली, मथुरा, फरीदाबाद और वेस्ट यूपी में कुछ जगहों पर अभ्यर्थियों को नकल कराई थी। दोनों के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

2.50 लाख रुपये लेकर नकल कराते थे
आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी 2 से 2.50 लाख रुपये प्रत्येक अभ्यर्थी लेकर नकल कराते थे। आरोपियों ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से करीब एक से दो घंटे पहले उनके पास लखनऊ से ही पेपर जा जाता था। इसके बाद जिन अभ्यर्थियों से रकम ली होती है, उन्हें प्रश्न याद कराए जाते हैं। इस तरह से नकल कराई जा रही थी।

लैब में पढ़ाया था पेपर
पूछताछ में खुलासा हुआ कि 13 जनवरी को हुई सी-टीईटी परीक्षा के पहले सुबह करीब 7 बजे महकसिंह के मोबाइल पर प्रश्न पत्र आ गया था। इसके बाद आरेापियों ने अपेक्स ऑनलाइन सोल्यूशन लैब फरीदाबाद में सुबह 9.30 बजे की शिफ्ट वाले अभ्यर्थियों को पढ़ाया था। इसके अलावा बदरपुर दिल्ली बार्डर मेट्रो स्टेशन पर भी एक छात्रा को पेपर दिया गया था।

लखनऊ का कोचिंग सेंटर संचालक मास्टर माइंड
एसटीएफ के एएसपी ब्रिजेश सिंह ने बताया कि गिरोह का सरगना अमित सिंह निवासी लखनऊ है। महक सिंह लखनऊ निवासी अमित सिंह से पेपर खरीदकर लाता था। अमित पीएचडी कर चुका है और द मास्टर हब नाम से कोचिंग सेंटर चलाता है। यह कोचिंग सेंटर अब ऑनलाइन भी चला रहा है। अमित को पेपर लखनऊ और दिल्ली से मिल रहा था। अमित की तलाश में लखनऊ एसटीएफ लगी है। वहीं, अमित को पेपर सप्लाई करने वालों की तलाश में दिल्ली और लखनऊ में एसटीएफ कार्रवाई कर रही है।

ये आरोपी गिरफ्तार
1.सोमबीर पुत्र मदनलाल निवासी गांव खिड़वाली, सदर रोहतक, हरियाणा।
2. महकसिंह पुत्र हरदयाल सिंह निवासी गोधरपुर दीवाना, जमुनापार मथुरा।

ये किया गया बरामद
आरोपियों से एसटीएफ ने तीन मोबाइल फोन, दो सी-टीईटी एडमिट कार्ड, दो आधार कार्ड, एक पेनड्राइव और एक कार बरामद की है।

एएसपी एसटीएफ ब्रिजेश सिंह ने बताया कि दो आरोपियों को सी-टीईटी परीक्षा के पेपर लीक कराने के आरोप में पकड़ा गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें