Medical Exam: बीएचएमएस की सालाना परीक्षा फंसी, सु्प्रीम फैसले का इंतजार
प्रदेश के 11 होमियोपैथिक मेडिकल कालेजों में बैचलर ऑफ होम्योपैथी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) के प्रथम वर्ष के एक हजार से अधिक छात्रों की सालाना परीक्षा का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। आयुष वि
प्रदेश के 11 होमियोपैथिक मेडिकल कालेजों में बैचलर ऑफ होम्योपैथी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) के प्रथम वर्ष के एक हजार से अधिक छात्रों की सालाना परीक्षा का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। आयुष विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट में रिट दाखिल की है। अब कोर्ट फैसला आने के बाद ही प्रथम वर्ष के 1002 छात्रों की परीक्षा हो सकेगी। आयुष विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आरबी सिंह ने बताया कि नेमिनाथ होमियोपैथिक मेडिकल कालेज, आगरा में 43 और बैक्शन होमियोपैथिक मेडिकल कालेज, ग्रेटर नोएडा में 13 सीटें भरने के लिए न्यायालय चले गए। कोर्ट के निर्देश पर दोनों कालेजों ने बिना नीट क्वालीफाई किये बच्चों का दाखिला कर लिया, जो मेडिकल बोर्ड अधिनियम के विरुद्ध है। ऐसे में उन छात्रों के कारण पूरे बैच की सालाना परीक्षा फंस गई है।
कालेज के पक्ष में दिया हाईकोर्ट ने फैसला
दोनों कालेज परीक्षा कराने की मांग को लेकर उच्च न्यायालय दिल्ली चले गए। हाईकोर्ट ने बीते 24 अप्रैल को परीक्षा कराने के आदेश दिया। बिना नीट पास किए दाखिला मेडिकल बोर्ड अधिनियम के विरुद्ध है। ऐसे में आयुष विश्वविद्यालय प्रशासन ने उच्च न्यायालय के फैसले के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में अर्जी दी है।
फंस गया पहले साल की परीक्षा
दरअसल, आयुष विश्वविद्यालय ने पहले 12 जून से परीक्षा की तिथि को घोषित की थी। लेकिन मामला सर्वोच्च न्यायालय में पहुंचने के कारण अब इस तिथि से परीक्षा सम्भव नहीं दिख रही है। ऐसे में प्रदेश के नौ सरकारी व दो निजी कॉलेजों के पंजीकृत 1002 छात्रों की परीक्षा अधर में फंस गई है।
आयुष विश्वविद्यालय, गोरखपुर के रजिस्ट्रार आरबी सिंह ने कहा कि बीएचएमएस के प्रथम वर्ष के छात्रों की परीक्षा का मामला सर्वोच्च न्यायालय में पहुंच गया है। न्यायालय से आने वाले फैसले का इंतजार है। कोर्ट का जो फैसला आएगा, उसके तहत आगे की कार्यवाही तय की जाएगी।
इन सरकारी कालेजों के हैं छात्र
सरकारी कालेज ------------------- छात्र संख्या
-राजा हरिप्रसाद मल्ल होमियोपैथिक मेडिकल कालेज गोरखपुर,----------- 120
-राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कालेज प्रयागराज, ----------- 112
-राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कालेज आजमगढ़, ----------- 115
-राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कालेज गाजीपुर, ----------- 57
-राजकीय नेशनल होमियोपैथिक मेडिकल कालेज लखनऊ,-----------73
-राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कालेज कानपुर, -----------127
-राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कालेज फैज़ाबाद,----------- 60
-राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कालेज अलीगढ़,-----------111
-राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कालेज मुरादाबाद,-----------109
निजी कालेज
-नेमिनाथ होमियोपैथिक मेडिकल कालेज आगरा-----------32
(इसमें न्यायालय के आदेश पर 43 छात्रों का अतिरिक्त प्रवेश किया गया है)
- बैक्शन होमियोपैथिक मेडिकल कालेज ग्रेटर नोएडा,-----------86
(इसमें न्यायालय के आदेश पर 13 छात्रों का अतिरिक्त प्रवेश किया गया है)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।