Hindi Newsकरियर न्यूज़MDU: second merit list could not be released due to technical difficulties

MDU : तकनीकि दिक्कतों के कारण जारी नहीं हो सकी दूरी मेरिट सूची

तकनीकि दिक्कतों के कारण महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी(एमडीयू) से संबंधित कॉलेजों में दाखिले की दूसरी मेरिट सूची रविवार को भी जारी नहीं की गई। लगातार दो दिन से आवेदक युवा दाखिले की दूसरी मेरिट का इंतजार...

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, फरीदाबादMon, 12 Oct 2020 06:46 AM
share Share

तकनीकि दिक्कतों के कारण महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी(एमडीयू) से संबंधित कॉलेजों में दाखिले की दूसरी मेरिट सूची रविवार को भी जारी नहीं की गई। लगातार दो दिन से आवेदक युवा दाखिले की दूसरी मेरिट का इंतजार कर रहे हैं।

उच्च शिक्षा निदेशालय ने लगातार दूसरे दिन भी तकनीकी दिक्कतों के चलते सूची को लंबित कर दिया है। अब यह सूची कब जारी की जाएगी। इस संबंद्ध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। जबकि छात्र रविवार को सुबह से ही सूची अपलोड करने का इंतजार करते दिखे।

रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण कॉलेज प्रबंधन ने भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। एमडीयू विश्वविद्यालय (mdu.ac.in) को यह सूची शनिवार को जारी करनी थी, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते जारी नहीं हो पाई थी। एमडीयू ने रविवार को मेरिट सूची जारी करने की सूचना सभी कॉलेज प्राचार्यों को दी थी। छात्र रविवार को सुबह से ही पोर्टल को बार-बार रिफ्रेश करते रहे। लेकिन देर शाम तक सूची जारी होने के बारे में दिखाया जा रहा था। मेरिट सूची शाम सात बजे तक भी जारी नहीं हुई थी। इस संबंध में राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य ओपी रावत का कहना है कि तकनीकी दिक्कतों के कारण मेरिट सूची जारी नहीं हो सकी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें