MDU Exam 2021: मार्च में परीक्षा से चूके छात्र फिर दे सकेंगे सेमेस्टर परीक्षा
एमडीयू के कॉलेजों में मार्च में आयोजित हुई सेमेस्टर परीक्षा से चूके छात्र दोबारा से परीक्षा दे सकेंगे। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) ने छात्रों के शैक्षणिक हितों को ध्यान में रखते हुए किसी भी...
एमडीयू के कॉलेजों में मार्च में आयोजित हुई सेमेस्टर परीक्षा से चूके छात्र दोबारा से परीक्षा दे सकेंगे। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) ने छात्रों के शैक्षणिक हितों को ध्यान में रखते हुए किसी भी कारण से सेमेस्टर परीक्षा नहीं दे पाने वाले छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के लिए एक अवसर देने की योजना बनाई है।
इसके तहत ऐसे परीक्षार्थियों के लिए फिर से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में बताते हुए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय की ओर से गठित समिति की अनुशंसा को मंजूरी प्रदान की है।
ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने का मौका
कॉलेजों में स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्सों की सेमेस्टर परीक्षाएं तीन मार्च से आयोजित कराई गई थी हुई थी। कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाएं तीऑफलाइन व ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। कोविड के चलते भारत आकर परीक्षा देने में असमर्थ, कोविड संक्रमित या फिर परिजनों के कोविड-19 संक्रमित होने के चलते क्वारेंटाइन, कंटनमेंट जोन में रह रहे और किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित छात्रों को ही ऑनलाइन परीक्षा देने की अनुमति दी गई था। जबकि बाकी छात्रों के लिए ऑफलाइन मोड में परीक्षा कराई गई थी। योजना के मुताबिक जो भी छात्र किसी कारणवश मार्च 2021 की सेमेस्टर परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से देने से चूक गए थे, वे दोबारा परीक्षा देने के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराई जाएंगी।
22 अप्रैल तक करना होगा आवेदन
दोबारा परीक्षा देने के इच्छुक छात्र 22 अप्रैल तक संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य, विभागाध्यक्ष या निदेशक को अब ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा देने के लिए कारण सहित आवेदन कर सकते हैं। छात्रों के कारण तर्कसंगत होने पर ही संबंधित प्राचार्य, विभागाध्यक्ष या निदेशक छात्र को परीक्षा के लिए अनुमति देंगे।
आदेशानुसार ये ऑनलाइन थ्योरी परीक्षा स्कीम के तहत तीन घंटे की अवधि की होगी। छात्रों को इसमें कोई पांच प्रश्र करने होंगे। विश्वविद्यालय की संचालन शाखा ने इस संबंध में एसओपी संबंधित सभी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
निर्देश वेबसाइट पर मौजूद-डॉ. बीएस सिन्धु, परीक्षा नियंत्रक, एमडीयू
मार्च में आयोजित हुई परीक्षा में जो छात्र शामिल नहीं हो पाए थे उन्हें दोबारा ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। सभी संबद्ध कॉलेजों को इस बारे में सूचना जारी कर दी गई है। छात्र आदेशानुसार परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में सभी जरूरी दिशा-निर्देश एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।