Hindi Newsकरियर न्यूज़MDU Exam 2021: MDU exams postponed now will be held online since May 1

MDU Exam 2021: एमडीयू की परीक्षाएं टली, ऑनलाइन होंगी

महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय (एमडीयू) की ओर से प्रदेशभर के कॉलेजों में 20 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षाएं टाल दी गई हैं। सरकार की ओर से कॉलेज बंद किए जाने के बाद एमडीयू ने इस सम्बंध में आदेश जारी...

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, फरीदाबादSat, 17 April 2021 07:04 PM
share Share

महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय (एमडीयू) की ओर से प्रदेशभर के कॉलेजों में 20 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षाएं टाल दी गई हैं। सरकार की ओर से कॉलेज बंद किए जाने के बाद एमडीयू ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

आदेशानुसार ये परीक्षाएं अब 1 मई से ऑनलाइन मोड़ में आयोजित की जाएंगी।

मार्च में सेमेस्टर परीक्षा से चूके छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा में मौका
कॉलेजों में स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्सों की सेमेस्टर परीक्षाएं 3 मार्च से आयोजित कराई गई थी हुई थी। कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाएं तीऑफलाइन व ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। कोविड के चलते भारत आकर परीक्षा देने में असमर्थ, कोविड संक्रमित या  फिर परिजनों के कोविड-19 संक्रमित होने के चलते क्वारेंटाइन, कंटनमेंट जोन में रह रहे और किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित छात्रों को ही ऑनलाइन परीक्षा देने की अनुमति दी गई था। जबकि बाकी छात्रों के लिए ऑफलाइन मोड में परीक्षा कराई गई थी।  योजना के मुताबिक जो भी छात्र किसी कारणवश मार्च 2021 की सेमेस्टर परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से देने से चूक गए थे, वे दोबारा परीक्षा देने के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराई जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें