Hindi Newsकरियर न्यूज़MDU Admission: Last chance of postgraduate admission in MDU 25 January

MDU Admission: एमडीयू में स्नातकोत्तर दाखिले का आखिरी मौका कल

MDU Admission: जिले में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) से संबंधित कॉलेजों में स्नातकोत्तर में दाखिले के इच्छुक छात्रों के पास आखिरी मौका बाकी है। आदेशानुसार छात्र सोमवार तक कॉलेज जाकर दाखिले की...

Alakha Ram Singh कार्य़ालय संवाददाता, फरीदाबादSun, 24 Jan 2021 07:09 PM
share Share

MDU Admission: जिले में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) से संबंधित कॉलेजों में स्नातकोत्तर में दाखिले के इच्छुक छात्रों के पास आखिरी मौका बाकी है। आदेशानुसार छात्र सोमवार तक कॉलेज जाकर दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। 

गौरतलब है कि उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से कोर्सों में दाखिले की प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू हुई थी। वहीं ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद 17 दिसंबर को मेरिट सूची जारी की गई थी। इसके बाद 22 दिसंबर तक मेरिट सूची के आधार पर दाखिला प्रक्रिया को पूरा किया गया था। वहीं कॉलेजों में खाली सीटों को भरने के लिए 28 दिसंबर से फिजिकल काउंसलिंग के तहत दाखिल प्रक्रिया शुरू की गई थी। 

पहले दाखिले के लिए छात्रों को पांच जनवरी तक मौका मिला था। उसके बाद दाखिले की तारीख को 11 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था। इसके बावजूद सीटें खाली रहने पर निदेशालय की ओर से 25 जनवरी तक फिर से आवेदन व दाखिले का मौका दिया गया था। छात्रों को दाखिला लेने के लिए सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ कॉलेज पहुंचना होगा। सेक्टर 16 स्थित नेहरू कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमके गुप्ता ने बताता कि स्नातकोत्तर कोर्सेो में दाखिले के लिए छात्रों के पास सोमवार तक मौका है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें