MDU Admission 2022: एमडीयू कॉलेजों में स्नातक दाखिले को 25 सितंबर तक मौका
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) संबद्ध कॉलेजों में स्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए छात्रों को एक और मौका मिला है। उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रथम वर्ष में खाली सीटों पर दाखिले का दौर शुरू
MDU Admission 2022: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) संबद्ध कॉलेजों में स्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए छात्रों को एक और मौका मिला है। उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रथम वर्ष में खाली सीटों पर दाखिले का दौर शुरू हो चुका है। निदेशालय की ओर से सूचना जारी होने के साथ ही दाखिला पोर्टल दोबारा से खुल चुका है। प्रथम वर्ष के साथ ही दूसरे व तीसरे वर्ष के लिए भी दाखिला प्रक्रिया शुरू हुई है। वहीं आईटीआई में भी वेरिफिकेशन प्रक्रिया जारी रही।
25 सितंबर तक दाखिले का दौर चलेगा
निदेशालय की ओर से जारी निर्देशानुसार कॉलेजों में खाली सीटों पर छात्र 24 सितंबर तक को शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं इसके बाद ओपन काउंसलिंग के तहत 25 सितंबर तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। विभाग के मुताबिक कॉलेजों की मांग पर स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले को पोर्टल शुक्रवार से दोबारा से शुरू कर दिया गया है। इससे पहले एमडीयू कॉलेजों में दाखिले को प्रक्रिया 16 सितंबर तक पूरी की गई थी। छात्रों को फिजिकल ओपन काउंसलिंग के तहत दाखिले दिए जाएंगे।
दूसरे व तीसरे वर्ष में भी दाखिले शुरू
एमडीयू कॉलेजों में दूसरे और तीसरे वर्ष में भी छात्रों को फीस भुगतान कर पदोन्नति का मौका दिया गया है। आदेशानुसार छात्र 27 सितंबर को शाम पांच बजे तक फीस भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए ईआरपी पोर्टल चालू कर दिया गया है। इस बारे में सभी निजी और सरकारी कॉलेजों को सूचना जारी कर दी गई है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि इसके बाद फीस भुगतान के लिए कोई मौका नहीं दिया जाएगा।
आईटीआई में वेरिफिकेशन चालू
उधर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में शुक्रवार को वेरिफिकेशन प्रक्रिया जारी रही। पहले दिन बारिश के चलते बेहद कम संख्या में छात्र संस्थान पहुंचे थे। शुक्रवार को छात्रों ने संस्थान पहुंचकर दस्तावेजों की वेरिफिकेशन कराई। छात्रों को शनिवार तक वेरिफिकेशन का मौका दिया जाएगा। वहीं
26 सितंबर तक छात्र फीस भुगतान कर दाखिला ले सकेंगे। हालांकि चौथी मेरिट सूची के तहत संस्थानों में कम ही सीटें आवंटित की गई है।
संतोष कुमारी, प्राचार्या, राजकीय महिला आईटीआई ने बताया कि संस्थानों में दाखिले के लिए गुरुवार को मेरिट सूची जारी हुई थी। हालांकि पहले दिन वेरिफिकेशन के लिए कम ही छात्राएं पहुंची थी। हालांकि शुक्रवार को छात्राओं ने वेरिफिकेशन कराई है। संस्थान में चौथी सूची के तहत कम ही सीटें आवंटित हुई हैं। फिलहाल 45 फीसदी तक सीटें खाली हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।