MBSE Exams 2020: मिजोरम बोर्ड लॉकडाउन के बीच में नहीं कराएगा परीक्षा, वापस लिया फैसला
मिजोरम स्कूल शिक्षा बोर्ड (एमबीएसई) ने 22 अप्रैल से कक्षा 12वीं की शेष बची परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला वापस ले लिया है। बोर्ड ने केंद्र की अपील पर यह निर्णय लिया। रीशेड्यूल की गई हायर...
मिजोरम स्कूल शिक्षा बोर्ड (एमबीएसई) ने 22 अप्रैल से कक्षा 12वीं की शेष बची परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला वापस ले लिया है। बोर्ड ने केंद्र की अपील पर यह निर्णय लिया। रीशेड्यूल की गई हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एचएसएसएलसी) परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित करने का फैसला शुक्रवार शाम को एमबीएसई अधिकारियों की एक बैठक में लिया गया।
नोटिफिकेशन में कहा गया है - 'कक्षा 12वीं की कला, विज्ञान और कॉमर्स स्ट्रीम के शेष बचे हुए पेपरों की रीशेड्यूल तिथियों को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है। छात्रों और हितधारकों को हुई असुविधा के लिए MBSE माफी मांगता है। केंद्र की अपील का सम्मान करते हैं।'
लॉकडाउन के बीच में ही परीक्षा आयोजित करने के एमबीएसई के फैसले की आलोचना हो रही थी। विद्यार्थी भी इंस्टाग्राम एवं अन्य सोशल मीडिया मंचों पर 'परीक्षा नहीं' का अभियान चला रहे थे। वह रीशेड्यूल परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे।
बोर्ड ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर कहा था कि उच्च विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र परीक्षा में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य विषयों के बाकी विषयों की परीक्षा 22 से लेकर 24 अप्रैल तक होगी। अधिसूचना के अनुसार ये परीक्षाएं राज्यभर में सभी केंद्रों पर होनी थी। बोर्ड ने विद्यार्थियों से अपने निकटतम केंद्र या अपनी पसंद के केंद्र पर परीक्षा देने का आह्वान किया था। राज्य के शिक्षा मंत्री लालछंदमा राल्टे ने बुधवार को परीक्षा चालू करने की घोषणा की थी और कहा था कि इसे टाला नहीं जा सकता।
बोर्ड ने कहा कि छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं को कराने का फैसला किया गया था क्योंकि मिजोरम का मानना था कि राज्य में कोरोना वायरस का मामला नहीं है और पृथक वास में रखे गए लोग भी जरूरी अवधि वहां गुजार चुके हैं। मिजोरम में कोरोना वायरस का एक ही मामला सामने आया है। संक्रमित व्यक्ति ने पूर्व में नीदरलैंड की यात्रा की थी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पृथक वास में रखे गए 769 लोगों में 588 लोगों को वहां पर जरूरी समय गुजार लेने के बाद छुट्टी दे दी गयी जबकि 177 लोग अभी भी पृथक वास में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।