Hindi Newsकरियर न्यूज़MBBS Vacant Seats : 100 to 150 mbs seats allotted to new medical colleges neet ug NMC releases list

MBBS : नए मेडिकल कॉलेजों को 100 से 150 सीटें अलॉट, NMC ने जारी की संस्थानों की लिस्ट

MBBS Seats : उत्तर प्रदेश के एसकेएस हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में एमबीबीएस की 150 सीटें मंजूर हुई हैं। वहीं बिहार में पूर्णिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज को भी 100 सीटों की मंजूरी मिली है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 Sep 2023 12:19 PM
share Share

नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) ने वर्ष 202-24 के लिए नए मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस व पीजी की सीटें अलॉट कर दी हैं। एनएमसी के मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (एमएआरबी) ने इसकी लिस्ट जारी की है। लिस्ट के मुताबिक एनएमसी एमएआरबी ने 51532 एमबीबीएस सीटों और 7582 पीजी सीटों को मंजूरी दी है। राजस्थान के पांच मेडिकल कॉलेजों को 100-100 एमबीबीएस सीटें आवंटित की गई हैं। इसमें राज्य के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज करौली, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बूंदी, मेडिकल कॉलेज अलवर, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज दौसा और हनुमानगढ़ शामिल हैं। इसके साथ ही एनएमसी ने ऐसे कॉलेजों की सूची भी जारी की है जिन्होंने पहले फेक लेटर के आधार पर सीट आवंटित करवाई थी। अब इन कॉलेजों की सीटें निरस्त कर दी गई हैं। 

उत्तर प्रदेश के एसकेएस हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में एमबीबीएस की 150 सीटें मंजूर हुई हैं। वहीं बिहार में पूर्णिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज को भी 100 सीटों की मंजूरी मिली है। मध्य प्रदेश के राम कृष्णा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, भोपाल को 100 सीटें आवंटित हुई हैं।

इन नए मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीटें मंजूर
अमृता स्कूल ऑफ मेडिसिन, अमृता हॉस्पिटल चौक, माता अमृतानंदमयी मार्ग, सेक्टर - 88, फ़रीदाबाद, हरियाणा - 150
अनन्या कॉलेज ऑफ मेडिसिन एंड रिसर्च, कलोल गुजरात -  150
अरुंधति इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज तेलंगाना-  150
चित्रदुर्गा मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट कर्नाटक -  150
सीएमआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, मेडचल तेलंगाना -  150
धनलक्ष्मी श्रीनिवासन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल - थुरैयुर रोड, पेरम्बलूर तमिलनाडु 
-  150
डॉ. राजेंद्र गोड मेडिकल कॉलेज, अमरावती महाराष्ट्र -  150
"DRIEMS इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज एंड हॉस्पिटल, कैरापारी, पी.ओ. - कोटसाही,
. - कटक, ओडिशा - 754022 - 100
फादर कोलंबो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज तेलंगाना - 150
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज करौली राजस्थान - 100
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और डिस्ट्रिक्ट जनरल हॉस्पिटल रत्नागिरी महाराष्ट्र - 100
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बूंदी राजस्थान एमबीबीएस - 100
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अलवर राजस्थान - 100
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, भवानीपटना, कालाहांडी, ओडिशा - 100
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, दौसा, राजस्थान राजस्थान - 100
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, एलुरु, आंध्र प्रदेश आंध्र प्रदेश - 150
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, हंदवाड़ा, कुपवाड़ा, जम्मू और कश्मीर -100
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, हनुमानगढ़ राजस्थान -100
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जयश्नाकर भूपालपल्ली, तेलंगाना - 100
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कामारेड्डी, तेलंगाना तेलंगाना - 100
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, करीमनगर, तेलंगाना - 100
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, खम्मम, तेलंगाना तेलंगाना - 100
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कुमुराम भीम आसिफाबाद,- 100
सरकारी मेडिकल कॉलेज, मछलीपट्टनम, आंध्र प्रदेश -150
सरकारी मेडिकल कॉलेज, नंद्याल, आंध्र प्रदेश -150
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, निर्मल, तेलंगाना - 100
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पूर्णिया बिहार- 100
सरकारी मेडिकल कॉलेज, राजमहेंद्रवरम, आंध्र प्रदेश - 150
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, राजन्ना सिरसिला, तेलंगाना - 100
सरकारी मेडिकल कॉलेज, सतना, मध्य प्रदेश - 150
सरकारी मेडिकल कॉलेज, उधमपुर, जम्मू और कश्मीर -100
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, विकाराबाद, तेलंगाना  - 100
सरकारी मेडिकल कॉलेज, विजयनगरम, आंध्र प्रदेश -150
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जनगांव, तेलंगाना तेलंगाना एमबीबीएस न्यू यूजी 100
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, परभणी, महाराष्ट्र महाराष्ट्र एमबीबीएस न्यू यूजी 100
जेआईएस स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च आर्क वाटरफ्रंट, कोलकाता पश्चिम बंगाल - 150
"जेएमएन मेडिकल कॉलेज, उत्तर पंचपोटा, चकदाहा जिला नादिया,- 150
किरण मेडिकल कॉलेज, सूरत गुजरात - 150
कोकराझार मेडिकल कॉलेज असम - 100
महर्षि मार्कंडेश्वर ट्रस्ट एम एम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च- अंबाला" हरियाणा - 150
महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कॉलेज, वाशी, नवी मुंबई - 100
नागालैंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च नागालैंड - 100
नागांव मेडिकल कॉलेज, नागांव, असम असम - 100
नलबाड़ी मेडिकल कॉलेज, असम असम - 100
नंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, तमिलनाडु - 150
नीलिमा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज तेलंगाना-  150
परभणी मेडिकल कॉलेज महाराष्ट्र - 150
पीएसपी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट-श्रीनिवासन स्ट्रीट, टी.नगर, चेन्नई - 150
राम कृष्ण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, भोपाल - 150
एसएएल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, अहमदाबाद-380060, - 150
एसकेएस हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर उत्तर प्रदेश -150
श्री चामुंडेश्वरी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट कर्नाटक - 150
श्री मधुसूदन साईं इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, मुद्देनाहल्ली, कर्नाटक - 50
स्वामीनारायण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, कलोल, गांधीनगर, गुजरात - 150
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें