Hindi Newsकरियर न्यूज़MBBS topper will get 11 gold medals tailor daughter becomes BDS topper KGMU convocation

MBBS टॉपर को मिलेंगे 11 गोल्ड मेडल, दर्जी की बेटी बनी BDS टॉपर, 8 गोल्ड मेडल के साथ पूरा होगा सपना

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के एमबीबीएस की टॉपर छात्रा महविश अहमद को 23 दिसंबर को विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह में 11 गोल्ड, दो सिल्वर और प्रतिष्ठित हेवेट मेडल से नवाजा जाएगा।

एचटी लखनऊThu, 8 Dec 2022 05:53 PM
share Share
Follow Us on

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के एमबीबीएस कोर्स की टॉपर छात्रा महविश अहमद को 23 दिसंबर को विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह में 11 गोल्ड, दो सिल्वर और प्रतिष्ठित हेवेट मेडल से नवाजा जाएगा। महविश ने अपने एमबीबीएस कोर्स के पूरे बैच में टॉप किया है। अपने डॉक्टर-पिता के नक्शेकदम पर चलने वाली महविश ने कहा, "मैंने हमेशा डॉक्टर बनने का सपना देखा था और अब यह इतने सारे पुरस्कारों के साथ पूरा हो रहा है।" वह पोस्ट-ग्रेजुएशन में रेडियोलॉजी की पढ़ाई करने की योजना बना रही है। वह बाद में भी एकेडमिक लाइन से जुड़ी रहना चाहती हैं। 

मुरादाबाद की रहने वाली महविश ने कहा, “इस पर फैसला लेना जल्दबाजी होगी कि मुझे सरकारी या प्राइवेट नौकरी में से क्या करना चाहिए। हालांकि, मैं एक करियर के रूप में डायग्नोस्टिक्स को आगे बढ़ाने को लेकर आश्वस्त हूं।”

टॉपर छात्रों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे दीपक बंसल को अन्य सम्मानों के साथ छह स्वर्ण पदक मिलेंगे। वह मेरठ का रहने वाले हैं। अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा, "चिकित्सा क्षेत्र हर दिन नवाचार और नई स्थिति से निपटने के बारे में है। इसलिए, सरकारी और निजी क्षेत्रों के बीच चुनाव करने का फैसला बाद में करूंगा।

अदिति चंद्रा (डॉ आरएमएल मेहरोत्रा ​​मेमोरियल अवार्ड), डॉ देवीशा अग्रवाल (पंडित गोविंद प्रसाद शुक्ला अवार्ड) और गुंजन मेहता (बीडीएस टॉपर) उन कुछ अन्य टॉपर्स में शामिल हैं जिन्हें समारोह में पुरस्कार प्राप्त होंगे।

बीडीएस टॉपर गुंजन मेहता को 8 गोल्ड मेडल मिलेंगे। गुंजन मेहता ने कहा, 'मैं अपने परिवार की पहली डॉक्टर हूं। बचपन से ही मैंने डॉक्टर बनने का सपना देखा था। सपना सच हो गया है।" हाथरस के एक छोटे से गांव में जन्मी और पली-बढ़ी गुंजन के पिता दर्जी हैं और मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें