MBBS छात्रों को नौकरी, फेलोशिप और स्कॉलरशिप भी दिलाएगा नेक्स्ट एग्जाम, जानें क्वालिफाइंग मार्क्स
एमबीबीएस करने वाले छात्रों के लिए प्रस्तावित नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट) का उपयोग भविष्य में नौकरियों, फैलोशिप, छात्रवृत्ति आदि के लिए भी हो सकता है। एनएमसी के मसौदे में यह विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं।
एमबीबीएस करने वाले छात्रों के लिए प्रस्तावित नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट) का उपयोग भविष्य में नौकरियों, फैलोशिप, छात्रवृत्ति आदि के लिए भी हो सकता है। भारतीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने टेस्ट को लेकर जो मसौदा जारी किया है, उसमें यह विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। मसौदे में कहा गया है कि नेक्स्ट की दो भागों में होने वाली परीक्षा के तहत पहले चरण में स्टेप-1 के तहत छह प्रश्न पत्र होंगे। इसमें पास होने के लिए डॉक्टरों को 50 फीसदी अंक लाने जरूरी होंगे। एक बार परीक्षा के दोनों चरण पास करने के बाद छात्रों को अपना स्कोर सुधारने के लिए फिर से परीक्षा देने का विकल्प भी मिलेगा।
ये हैं उद्देश्य
नेक्स्ट के तीन उद्देश्य हैं, एक एमबीबीएस की अंतिम परीक्षा, दूसरा पीजी में दाखिला तीसरा विदेशी डिग्रीधारी छात्रों को परखना। लेकिन इसके अलावा भी नेक्स्ट स्टेप-1 के स्कोर को केंद्र, राज्य सरकार या कोई सरकारी अथवा निजी संस्थान डॉक्टरों को नौकरी पर रखने के लिए भी कर सकता है।
इस स्कोर से डॉक्टर की योग्यता का आकलन करना संभव हो सकेगा। स्कोर के इस्तेमाल को लेकर एनएमसी से अनुमति लेनी होगी। इसके अलावा सरकार या संस्थान छात्रवृत्ति या फैलोशिप के लिए भी इस स्कोर का इस्तेमाल कर सकेंगी। इस प्रकार यह नेक्स्ट आने वाले वर्ष में बेहद महत्वपूर्ण होने जा रही है।
मसौदे की अन्य बातें
- एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने के अधिकतम दस साल के भीतर यह टेस्ट पास करना होगा। यदि कोई उम्मीदवार इसमें विफल रहता है तो फिर उसे कोई और मौका नहीं मिलेगा।
- एनएमसी ने इस प्रस्तावित मसौदे को लेकर हितधारकों से सुझाव व प्रतिक्रियाएं मांगी हैं। कमेंट्स comments.regulations@nmc.org.in पर ईमेल किए जा सकते हैं।
- नेक्स्ट-1 का आयोजन दिसंबर के पहले सप्ताह में होगा और परिणाम जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। इसी प्रकार नेक्स्ट-2 का आयोजन मार्च के दूसरे सप्ताह में होगा और इसका परिणाम अप्रैल के पहले हफ्ते में घोषित कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।