Hindi Newsकरियर न्यूज़MBBS Seats : NEET UG Counselling MCC adds 156 seats in MBBS bds bsc nursing for second round

MBBS Seats : एमसीसी ने नीट काउंसलिंग राउंड-2 में 156 सीटें और एड कीं, यहां देखें लिस्ट

NEET UG Counselling 2022, MBBS Seats : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट यूजी काउंसलिंग 2022 राउंड 2 चॉइस फिलिंग शुरू कर दी है। चॉइस फिलिंग 3 नवंबर से शुरू हो गई थी और 8 नवंबर, 2022 तक चलेगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 5 Nov 2022 06:44 AM
share Share

NEET UG Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट यूजी काउंसलिंग 2022 राउंड 2 चॉइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। चॉइस फिलिंग 3 नवंबर से शुरू हो गई थी और 8 नवंबर, 2022 तक चलेगी। उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in के माध्यम से ऑप्शन की जांच कर सकते हैं और उन्हें भर सकते हैं। मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (एमसीसी) ने नीट राउंड-2 काउंसलिंग में 156 और सीटें एड की हैं। नीच दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर यह लिस्ट देख सकते हैं। 

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, संबंधित विश्वविद्यालयों / संस्थानों द्वारा इंटरनल उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन 7 नवंबर से 8 नवंबर, 2022 तक किया जा सकता है। सीट आवंटन की प्रक्रिया 9 से 10 नवंबर, 2022 तक की जाएगी। सीट आवंटन परिणाम 11 नवंबर, 2022 को घोषित किया गया।

एमसीसी ने कहा है कि जिन अभ्यर्थियों को नीट काउंसलिंग राउंड-1 में सीट अलॉट हो गई थी और उन्होंने 2 नवंबर तक रिजाइन नहीं किया है तो उन्हें नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग का हिस्सा मान लिया जाएगा। अगर उम्मीदवार काउंसलिंग के राउंड -2 में अपग्रेडेशन के लिए सहमति देता है, भाग लेता है, लेकिन अपग्रेड नहीं किया जाता है, तो उन्हें सीट से रिजाइन देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

एमसीसी ने कहा है कि राउंड-1 में शामिल हुए ऐसे उम्मीदवार जो न तो राउंड 2 में शामिल हुए और न ही जिन्होंने राउंड 1 की सीट से रिजाइन किया, उन्हें एक तय समय के बाद राउंड 2 का हिस्सा मान लिया जाएगा। एमसीसी की एक अधिसूचना के अनुसार, सभी छात्र जिन्हें ऑल इंडिया कोटे के पहले दौर में कोई सीट आवंटित की गई है, वे अगले राउंड में सुरक्षा राशि के जुर्माने से बचने के लिए 1 नवंबर तक अपनी सीट से इस्तीफा दे सकते हैं।

राउंड2 के नियमों के मुताबिक अगर उम्मीदवार अपना अलॉट किया गया कॉलेज जॉइन कर लेता है तो वह काउंसलिंग की अन्य प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए अयोग्य हो जाएगा। और अगर नहीं जॉइन करता है तो उसकी सिक्योरिटी राशि जब्त कर ली जाएगी।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें