Hindi Newsकरियर न्यूज़MBBS: Seats in medical colleges doubled in 9 years - Union Health Minister Mansukh Mandaviya

MBBS : 9 साल में मेडिकल कॉलेजों की सीटें दोगुनी हुईं - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

शिलांग में एक कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी दी कि पिछले 9 सालों में देश के मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या दोगुनी हो गई है। इससे मेडिकल फील्ड में करियर बनाने वाल

Alakha Ram Singh एजेंसी, शिलांगMon, 16 Oct 2023 12:00 PM
share Share

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में देश में मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या दोगुनी हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार देश के हर जिले में एक ‘क्रिटिकल केयर यूनिट’ की स्थापना कर रही है।

मेडिकल सीटें एक लाख सात हजार उत्तर पूर्वी इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य और चिकित्सा विज्ञान संस्थान में शनिवार को एक क्षेत्रीय कैंसर केंद्र का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में मेडिकल सीटों की संख्या 2014 में 50 हजार थी। यह सीटें अब बढ़कर एक लाख सात हजार हो गई हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने एक नए स्नातक मेडिकल कॉलेज, एक नर्सिंग कॉलेज की नई इमारत, आठ मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और अन्य सुविधाओं का भी उद्घाटन किया। उन्होंने एक सभा का संबोधित करते हुए कहा कि पूरे भारत में कुल एक लाख 70 हजार स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र बनाए गए हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें