कम हुईं MBBS की सीटें, MCC ने नीट काउंसलिंग मॉप राउंड सीट मैट्रिक्स से यह सीट वापस ली
MBBS Admission : एमसीसी ने नीट यूजी काउंसलिंग 2022 मॉप-अप राउंड सीट मैट्रिक्स से एमबीबीएस की एक सीट हटा दी है। एमसीसी ने इसकी डिटेल अपनी आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर जारी कर दी है।
MBBS Admission : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ( एमसीसी ) ने नीट यूजी काउंसलिंग 2022 मॉप-अप राउंड सीट मैट्रिक्स से एमबीबीएस की एक सीट हटा दी है। एमसीसी ने इसकी डिटेल अपनी आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर जारी कर दी है। एमसीसी ने केएस हेगड़े मेडिकल एकेडमी (इंस्टीट्यूट कोड- 200338), डेरलकट्टे, मैंगलोर की पेड कोटा की एमबीबीएस की 1 सीट वापस ले ली है। एमसीसी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, 'एमसीसी को केएस हेगड़े मेडिकल एकेडमी संस्थान की ओर से नीट यूजी काउंसलिंग के मॉप-अप राउंड से सीट हटाने के लिए कहा गया था। ऐसे में डीजीएचएस की एमसीसी ने मॉपराउंड सीट मैट्रिक्स से सीट वापस ले ली है।'
नीट यूजी काउंसलिंग मॉप अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है और यह 2 दिसंबर तक चलेंगे। चॉइस फिलिंग और लॉकिंग के लिंक 2 दिसंबर रात 11.55 बजे तक एक्टिव हैं। तीन और चार दिसंबर को वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होगी। सीट अलॉटमेंट 5 और 6 दिसंबर को होगा। नीट यूजी मॉप अप राउंड का रिजल्ट 7 दिसंबर 2022 को जारी होगा। जिन उम्मीदवारों को सीट अलॉट होगी, उन्हें 8 दिसंबर से 12 दिसंबर 2022 के बीच कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।
कभी स्कूल नहीं गए लेकिन ISRO में बने रॉकेट वैज्ञानिक, अब 59 की उम्र में NEET देकर MBBS करने का इरादा
आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमिटी (एएसीसीसी) ने आज 1 दिसंबर, 2022 से आयुष नीट यूजी 2022 काउंसलिंग राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- aaccc.gov.in के माध्यम से आयुष नीट यूजी 2022 राउंड 2 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर (दोपहर 3 बजे तक) है।
वे उम्मीदवार जो आयुष नीट यूजी राउंड 1 के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे या जिन्हें नीट यूजी काउंसलिंग में सीट आवंटित नहीं की गई थी, वे अब आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2022 के राउंड 2 के लिए आवेदन कर सकते हैं। राउंड 2 शेड्यूल के अनुसार चॉइस फिलिंग विंडो 2 दिसंबर से 5 दिसंबर (रात 11:55 बजे तक) खुली रहेगी। उम्मीदवार 5 दिसंबर 2022 को दोपहर 3 बजे से रात 11:55 बजे तक चॉइस लॉकिंग कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।