MBBS : NEET में आए कम अंक, सरकारी एमबीबीएस सीट के नाम पर लग गई 11 लाख की चपत
छात्र के NEET UG परीक्षा में कम अंक आए। एक एजेंसी ने उसे मनचाहे मेडिकल कालेज में नामांकन का भरोसा दिलाया। एजेंसी संचालकों ने दिव्यांशु से स्कोर कार्ड व अन्य दस्तावेज सहित 11 लाख रुपये ले लिए।
पटना में मनचाहे मेडिकल कालेज में नामांकन के नाम पर छात्र से 11 लाख रुपये ठगी की घटना सामने आई है। फ्रेजर रोड डुमरांव पैलेस स्थित एक एजेंसी पर ठगी का आरोप लगा है। पीड़ित की शिकायत पर एक अक्टूबर को एजेंसी मालिक सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंध में कोतवाली थानेदार संजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
दिव्यांशु परिवार के साथ गर्दनीबाग के अनीसाबाद इलाके में रहते हैं। नीट यूजी ( NEET UG ) की परीक्षा में कम अंक आने के कारण उसे मनचाहा कॉलेज मिलने की उम्मीद नहीं थी। लिहाजा वह अच्छे निजी मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने को सोच रहा था। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि इसी बीच फ्रेजर रोड के डुमरांव पैलेस स्थित करियर सोल्यूशन नाम की एजेंसी से उनके पास फोन आया। एजेंसी ने उसे मनचाहे कालेज में नामांकन का भरोसा दिलाया। नामांकन के बहाने एजेंसी संचालकों ने दिव्यांशु से स्कोर कार्ड व अन्य दस्तावेज सहित 11 लाख रुपये ले लिए। बावजूद इसके छात्र का दाखिला नहीं करवाया।
आरोपित पीड़ित से और पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने एजेंसी मालिक गौरव सिंह, प्रशांत कुमार व काउंसलर मेघा सहित अन्य के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।