Hindi Newsकरियर न्यूज़MBBS Next seven member committee formed for final year MBBS students of 2020 batch

2020 बैच के फाइनल ईयर के एमबीबीएस छात्रों के लिए Next, सात सदस्यीय समिति बनी

MBBS Next NEET PG NMC: एमबीबीएस छात्रों के लिए Next, सात सदस्यीय समिति बनी, नेशनल मेडिकल काउंसिल ने इससे पहले नेकस्ट परीक्षा को स्थगित कर दिया था। अब नीट पीजी या NExT इसके लिए समिति फैसला करेगी।

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 5 Oct 2023 10:04 AM
share Share

2020 बैच के फाइनल ईयर के एमबीबीएस छात्रों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट को लेकर सुगबुगाहट फिर से तेज हो गई है। हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर मिनिस्ट्री (MoHFW) ने 2020 बैच के फाइनल ईयर के एमबीबीएस छात्रों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) के लागू करने के लिए राज्यों और मेडिकल कॉलेजों में इसको लेकर क्या तैयारियां हैं,  इन सभी की जांच करने के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है। आपको बता दें कि नेशनल मेजिकल कमिशन (एनएमसी) ने 13 जुलाई को 2019 बैच के अंतिम वर्ष के एमबीबीएस छात्रों के लिए नेकस्ट को स्थगित कर दिया था। अब हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें लिखा गया है कि नेकस्ट एकार्यान्वयन और तैयारियों की जांच के लिए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की मंजूरी से एक समिति गठित किया गया है।

इंडियन एक्सप्रेस वेबसाइट की खबर के अनुसार एक अधिकारी ने बताया है कि इस सात सदस्यीय समिति को इसलिए बनाया गया है कि यह 2020 के बैच, कॉलेजो और यूनिवर्सिटी में यह जाकर देखेगी कि अंतिम वर्ष की परीक्षा, पीजी प्रवेश और लाइसेंसधारी परीक्षा के रूप में एनईएक्सटी के आवेदन सही हैं या नहीं। समिति यह भी देखेगी कि क्या इसके आवेदन को सीमित करने की जरूरत है। एमबीबीएस बैच 2020 के लिए प्रस्तावित प्रणाली के प्रोसे के लिए राज्यों, विश्वविद्यालयों और मेडिकल कॉलेजों की किस लेवल पर तैयारी होगी और तैयारियों के लिए उपाय सुझाएगा और बैच 2020 या उसके बाद के लिए NExT लाने के लिए एक रोडमैप देगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें