Hindi Newsकरियर न्यूज़MBBS : neet ug 100 MBBS seats and 60 BSc Nursing seats in Bilaspur AIIMS medical college pm modi

MBBS Seats : नए बिलासपुर एम्स में एमबीबीएस की 100 और नर्सिंग की 60 सीटें

MBBS Seats : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दशहरा के मौके पर हिमाचल प्रदेश के लोगों को नए एम्स का तोहफा दिया। बिलासपुर एम्स का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि इसे ग्रीन हॉस्पिटल कहा जाएगा

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 Oct 2022 06:23 AM
share Share
Follow Us on

MBBS Seats : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दशहरा के मौके पर हिमाचल प्रदेश के लोगों को नए एम्स का तोहफा दिया। बिलासपुर एम्स का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि इसे ग्रीन हॉस्पिटल कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आज एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी, एक आईआईटी और एक आईआईएम के अलावा एक एम्स भी हो गया है। बिलासपुर एम्स में हर साल 100 एमबीबीएस और 60 नर्सिंग स्टूडेंट्स को दाखिला मिलेगा। यहां 18 स्पेशियलिटी, 17 सुपर स्पेशियलिटी, 18 मोड्यूलर ऑपरेशन थियेटर और 64 आईसीयू बेड के साथ 750 बेड की सुविधाएं हैं।
 
एम्स के उद्घाटन के अलावा पीएम मोदी ने 3650 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी। 

पीएम मोदी ने कहा, 'हमने पिछले 8 सालों में देश के दूर दराज के इलाकों में विकास सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया है। एम्स बिलासपुर से हिमाचल वासियों को सस्ता इलाज मिल सकेगा। अब यह राज्य राष्ट्र रक्षा के साथ-साथ जीवन रक्षा में भी अहम रोल अदा करेगा। हिमाचल उन चार राज्यों में से एक है जिन्हें मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए चुना गया है। 

मोदी के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और भाजपा के कई वरष्ठि  नेता मौजूद थे। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग भी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री का बिलासपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। राज्यपाल राजेन्द्र वश्विनाथ आरलेकर ने उनकी आगवानी की। मोदी ने 25 सितम्बर को भारतीय जनता युवा मोर्चा की मंडी में एक रैली को सम्बोधित किया था। खराब मौसम की वजह से वह यहां नहीं आ सके थे और उन्होंने दिल्ली से इस रैली को वर्चुअल मोड से सम्बोधित किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें