Hindi Newsकरियर न्यूज़mbbs internship seats : mbbs abroad students fmge bihar up rajasthan mp statewise mbbs seats

विदेश से MBBS करके लौटे मेडिकल छात्रों के लिए बिहार में इंटर्नशिप की 1034 सीटें, जानें अन्य राज्यों की स्थिति

बिहार के मेडिकल कॉलेजों में विदेश से पढ़कर लौटे विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप की सीटें तय कर दी गई हैं। नेशनल मेडिकल कमीशन ने इसकी अधिसूचना जारी कर सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजा है।

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरSat, 25 Feb 2023 08:21 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के मेडिकल कॉलेजों में विदेश से पढ़कर लौटे विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप की सीटें तय कर दी गई हैं। नेशनल मेडिकल कमीशन ने इसकी अधिसूचना जारी कर सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजा है। एसकेएमसीएच में विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के इंटर्नशिप के लिए नौ सीटें तय की गई हैं। एसकेएमसीएच में 120 सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई होती है। प्राचार्य प्रो. विकास कुमार ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन का पत्र मिला है। जितनी सीटें तय हैं उतनी पर विदेश से पढ़कर लौटे विद्यार्थियों को इंटर्नशिप कराया जाएगा। सरकारी के अलावा निजी मेडिकल कॉलेजों में भी इंटर्नशिप के लिए सीटें तय की गई हैं। 

यहां देखें अन्य सभी राज्यों में उपलब्ध सीटों का हाल, क्लिक करें

बिहार के आठ निजी कॉलेजों में सरकारी कॉलेजों से ज्यादा इंटर्नशिप के लिए सीटें दी गई हैं। राज्य के मेडिकल कॉलेजों में रूस, नेपाल जैसे देशों से मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी इंटर्नशिप करने आते हैं। मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस करने वाले छात्रों को एक वर्ष तक इंटर्नशिप करना होता है। 12 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 314 और आठ निजी मेडिकल कॉलेजों में 720 सीटें इंटर्नशिप के लिए तय की गई हैं।

सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए तय सीटें :
पीएमसीएच- 15
डीएमसीएच-9
एनएमसीएच-11
एसकेएमसीएच-9
अनुग्रह ना़ मेडिकल कॉलेज-9
जेएलएमएनसीएच-9
आईजीआईएमएस-9
एम्स पटना-9
गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया-9
वर्द्धमान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस पावापुरी-9
जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज- 108
इंप्लाइज स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन मेडिकल कॉलेज -108

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें