MBBS : NEET छात्रों के लिए खुशखबरी, MCC ने एमबीबीएस की 197 सीटें और एड कीं, यहां देखें लिस्ट
MBBS Seats : एमसीसी ने नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट मैट्रिक्स में एमबीबीएस की और सीटें शामिल की हैं। एमसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी है।
MBBS Seats : मेडकिल काउंसिलिंग कमिटी (एमसीसी) ने नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट मैट्रिक्स में एमबीबीएस की और सीटें शामिल की हैं। एमसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी है। नोटिस में मेडिकल कॉलेजों के नाम, उनका आईडी, उनके राज्य का नाम और एड की गईं एमबीबीएस की नई सीटों की संख्या बताई गई है। मेडिकल कॉलेजों ने एमसीसी को नई सीटें एड करने को लेकर सूचना दी थी। इसकी सूचना नीट यूजी फर्स्ट राउंड काउंसलिंग शुरू होने से पहले नहीं दी गई थी। अथॉरिटी ने स्टूडेंट्स के व्यापक हित के लिए एमबीबीएस की इन 197 सीटों को नीट यूजी राउंड वन काउंसलिंग की ऑल इंडिया कोटा सीट मेट्रिक्स में शामिल करने का फैसला किया है।
नीट यूजी राउंड वन काउंसलिंग के ऑल इंडिया कोटा सीट मैट्रिक्स में शामिल की गईं नई एमबीबीएस सीटों के लिए स्टूडेंट्स आज से चॉइस फिल कर सकेंगे। आज (18 अक्टूबर ) दोपहर 12 बजे से चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। एमसीसी राउंड वन सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 19 अक्टूबर और 20 अक्टूबर 2022 को आयोजित करेगा। नीट यूजी राउंड वन सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 21 अक्टूबर को जारी होगा। पात्र छात्रों को 22 से 28 अक्टूबर के बीच आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी।
कॉलेज और बढ़ी एमबीबीएस की सीटें
राज्य कॉलेज आईडी कॉलेज का नाम MBBS सीटें
जम्मू कश्मीर 200640 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, राजौरी - 17 सीटें
जम्मू कश्मीर 200639 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, डोडा - 15 सीटें
जम्मू कश्मीर 20634 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बारामूला - 15 सीटें
जम्मू कश्मीर 200631 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अनंतनाग - 15 सीटें
जम्मू कश्मीर 200630 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कठुआ - 15 सीटें
जम्मू कश्मीर 200629 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर- 27 सीटें
महाराष्ट्र 200638 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, उस्मानाबाद- 15 सीटें
गुजरात 200636 जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज, पोरबंदर - 15 सीटें
गुजरात 200635 जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज, मोरबी - 15 सीटें
गुजरात 200633 जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज, नवसारी - 15 सीटें
हिमाचल प्रदेश 20151 डॉ वाईएस परमार सरकारी मेडिकल कॉलेज, नाहन- 18 सीटें
उत्तर प्रदेश 200293 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कन्नौज- - 15 सीटें
(सभी कॉलेजों में कुल मिलाकर 197 एमबीबीएस सीटें एड हुईं)
नीट काउंसलिंग सेकेंड राउंड
सेकेंड राउंड की काउंसिलिंग के लिए छात्र को च्वाइस फिर से भरना होगा।
- आठ नवंबर को च्वाइस लॉकिंग, नौ से 10 नवंबर तक सीट अलॉटमेंट प्रोसेस एवं 11 नवंबर को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जाएगा।
- एडमिशन 12 से 18 नवंबर के बीच आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी। इसके बाद 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे तथा अन्य मेडिकल कॉलेजेस की मेडिकल तथा डेंटल कॉलेजों की जो भी सीटें रिक्त रह जाएंगी, उनके लिए एमसीसी तृतीय काउंसलिंग (मॉपअप राउंड) आयोजित करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।