Hindi Newsकरियर न्यूज़MBBS from abroad: bihar mbbs students will get scholarship 20 thousand Rs month in internship

विदेश से MBBS करके आए इन छात्रों को सरकारी देगी स्कॉलरशिप, इंटर्नशिप में हर माह मिलेंगे 20 हजार रुपये

विदेश से पढ़कर आए एमबीबीएस छात्रों को बिहार में इंटर्नशिप करने के दौरान छात्रवृत्ति मिलेगी। विदेश से पढ़कर आए छात्रों को छात्रवृत्ति देने वाला बिहार देश के चुनिंदा राज्यों में शामिल हो गया है।

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, पटनाThu, 6 July 2023 08:38 AM
share Share

विदेश से पढ़कर आए एमबीबीएस छात्रों को बिहार में इंटर्नशिप करने के दौरान छात्रवृत्ति मिलेगी। राज्य कैबिनेट के निर्णय के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। विदेश से पढ़कर आए छात्रों को छात्रवृत्ति देने वाला बिहार देश के चुनिंदा राज्यों में शामिल हो गया है। इंटर्नशिप के दौरान 20 हजार मासिक दिया जाएगा अधिकारियों के अनुसार राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में विदेश से पढ़कर आए छात्र इंटर्नशिप कर रहे हैं। ऐसे छात्रों की संख्या 88 है। नियमानुसार इन छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान 20 हजार मासिक दिया जाएगा। कैबिनेट के निर्णय के बाद विभागीय अधिसूचना जारी होते ही यह आदेश प्रभावी हो गया है।

विदेश से MBBS करके आए छात्रों को FMGE की जगह देना होगा NEXT
वर्ष 2024 से विदेश से MBBS करके आए छात्रों को भारत में डॉक्टरी का लाइसेंस हासिल करने के लिए FMGE एग्जाम की जगह देना NEXT परीक्षा देनी होगी। एफएमजीई एग्जाम खत्म किया जा रहा है। एम्स नेक्स्ट एग्जाम का आयोजन करेगा। भारत में एमबीबीएस फाइनल ईयर और नीट पीजी की जगह नेक्स्ट परीक्षा हुआ करेगी। नेक्स्ट के प्राप्तांक के आधार पर ही एमडी, एमएस जैसे मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा।

नेक्स्ट परीक्षा दो चरणों में होगी। विदेश से एमबीबीएस पास करके आए छात्रों को पहले नेक्स्ट स्टेप 1 की परीक्षा देनी होगी। इसे उत्तीर्ण करने वाले एक साल इंटर्नशिप करेंगे और फिर नेक्स्ट स्टेप 2 परीक्षा देंगे। अभी तक इन छात्रों के लिए एक अलग एफएमजीई परीक्षा होती थी। इस परीक्षा को पास करने के बाद उन्हें एक साल की इंटर्नशिप करनी पड़ती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें