यूपी के इन 8 मेडिकल कालेजों में अगले वर्ष से शुरू होगा एमबीबीएस कोर्स
उत्तर प्रदेश के आठ नए मेडिकल कॉलेजों में अगले वर्ष से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इन मेडिकल कॉलेजों में एटा, गाजीपुर, देवरिया, प्रतापगढ़, फतेहपुर, मिर्जापुर, सिद्धार्थनगर एवं हरदोई मेडिकल कॉलेज...
उत्तर प्रदेश के आठ नए मेडिकल कॉलेजों में अगले वर्ष से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इन मेडिकल कॉलेजों में एटा, गाजीपुर, देवरिया, प्रतापगढ़, फतेहपुर, मिर्जापुर, सिद्धार्थनगर एवं हरदोई मेडिकल कॉलेज सम्मिलित हैं। इन मेडिकल कॉलेजों में शिक्षण कार्य प्रारंभ किए जाने के लिए आवश्यक सुविधाओं एवं संसाधन की व्यवस्था किए जाने के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में गवर्निंग बॉडी की बैठक हो चुकी है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. रजनीश दुबे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी आठों मेडिकल कॉलेजों में 710 पद प्रति मेडिकल कॉलेज की दर से कुल 5680 पदों के सृजन का प्रस्ताव भी वित्त विभाग को भेजा जा चुका है।
डा. रजनीश दुबे ने बताया कि इन सभी मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं जिसके शिक्षण कार्य शैक्षिक सत्र 2021-22 से प्रारंभ हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।