एमबीबीएस की कापियां पुलिस ने की जब्त, बीएससी नर्सिंग, बीफार्मा, बीडीएस में भी छानबीन शुरू
डॉक्टर आंबेडकर विवि में बीएएमएस के साथ एमबीबीएस की कापियां भी बदली जा रही थीं। पुलिस ने 26 विद्यार्थियों की कापियों को कब्जे में ले लिया है। बीएससी नर्सिंग, बीडीएस में भी छानबीन शुरू हो गई है।
डॉक्टर आंबेडकर विवि में बीएएमएस के साथ एमबीबीएस की कापियां भी बदली जा रही थीं। मुकदमे के बाद पुलिस ने 26 विद्यार्थियों की कापियों को कब्जे में ले लिया है। हस्तलेख मिलान के लिए कापियां विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजी जाएंगी। दर्ज मुकदमे में मेडिकल छात्रों को भी आरोपित बनाया जा सकता है। बीएससी नर्सिंग, बीफार्मा, बीडीएस सहित कई परीक्षाओं में धांधली की जांच चल रही है।
बीएएमएस की कॉपियां बदलने का मामला 27 अगस्त को सामने आया था। हरीपर्वत थाने में पहला मुकदमा लिखा गया। चालक देवेंद्र, डॉक्टर अतुल, सॉल्वर और एक दलाल को पकड़ा गया। छात्र नेता राहुल पराशर फरार है। दो मुकदमे पहले लिखे गए थे। तीसरा मुकदमा एमबीबीएस में कापियां बदलने के साक्ष्य मिलने के बाद हरीपर्वत थाने में लिखा गया। एमबीबीएस प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के करीब 26 छात्रों का प्रत्येक परीक्षा में कापियों में हस्तलेख अलग मिला।
हस्तलेख के नमूने लिए जाएंगे
सभी छात्रों से उनके हस्तलेख के नमूने लिए जाएंगे। मिलान के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि एमबीबीएस का सॉल्वर अभी नहीं मिला है। मेडिकल की परीक्षा में कोई मेडिकल छात्र ही उत्तर पुस्तिका लिख सकता है। माना यही जा रहा है कि यह रैकेट जितना सोचा जा रहा था उसके बहुत बड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।