Hindi Newsकरियर न्यूज़MBBS : after neet and ugc net FMGE paper also leaked on social media Police filed FIR

MBBS : क्या भारत में डॉक्टरी का लाइसेंस पाने की परीक्षा FMGE का भी पेपर लीक, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

केरल पुलिस ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिशन (एफएमजीई 2024) का प्रश्न पत्र की ब्रिकी की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए जाने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। एग्जाम 6 जुलाई को होना है।

पीटीआई तिरुवनंतपुरमFri, 5 July 2024 12:38 PM
share Share
Follow Us on

केरल पुलिस ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिशन (एफएमजीई 2024) का प्रश्न पत्र की ब्रिकी की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए जाने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। सोशल मीडिया पर एफएमजीई का प्रश्न पत्र और उसकी आंसर-की बेचे जाने के मैसेज वायरल हो रहे थे जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। 6 जुलाई को देश भर में एफएमजीई परीक्षा होनी है। आपको बता दें कि एफएमजीई परीक्षा के जरिए विदेश से एमबीबीएस करने वाले छात्रों को भारत में डॉक्टरी करने का लाइसेंस मिलता है। नीट पीजी आयोजित करने वाला नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन बोर्ड इस परीक्षा का भी आयोजन करता है। 

राज्य पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि तिरुवनंतपुरम में सिटी साइबर क्राइम पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर 6 जुलाई को प्रस्तावित एफएमजीई परीक्षा के लिए प्रश्नपत्रों की बिक्री का विज्ञापन देने वाले ग्रप्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि मामला सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 के तहत दर्ज किया गया है, जो इस कानून के तहत दर्ज होने वाला राज्य में अपनी तरह का पहला मामला है।

इस तरह की धोखाधड़ी का पता लगाने के प्रयासों के तहत पुलिस के साइबर डिवीजन ने टेलीग्राम चैनलों सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चौबीसों घंटे निगरानी शुरू कर दी है।

एफएमजीई परीक्षा पास करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। इसका रिजल्ट औसतन 10 से 30 फीसदी के बीच रहता है। एफएमजीई परीक्षा में एक पेपर होता है जिसमें 300 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। पेपर एक ही दिन में दो भागों में दिया जाएगा और प्रत्येक भाग में 150 प्रश्न होंगे, जिन्हें 150 मिनट में हल करना होगा। फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए एफएमजीई/नेक्स्ट परीक्षा उनके कोर्स होने के 10 साल के भीतर देना अनिवार्य है। विदेश से अगर किसी ने एमबीबीएस किया है और वह भारत में डॉक्टरी का लाइसेंस चाहता है तो उसे अपनी एमबीबीएस डिग्री पूरे होने के बाद 10 सालों के भीतर एफएमजीई/नेक्स्ट परीक्षा में बैठना ही होगा। एफएमजीई परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें