Hindi Newsकरियर न्यूज़MBBS Admission : NTRUHS released notification for management quota MBBS BDS seats admission

MBBS , BDS : 18 मेडिकल और 14 डेंटल कॉलेजों में मैनेजमेंट कोटा सीटों दाखिले का अच्छा मौका

MBBS Admission : एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (एनटीआरयूएचएस) ने 18 मेडिकल और 14 डेंटल कॉलेजों में मैनेजमेंट कोटा से एमबीबीएस व बीडीएस सीटों पर दाखिले के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 Oct 2022 05:36 AM
share Share
Follow Us on

MBBS Admission : एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (एनटीआरयूएचएस) ने 18 मेडिकल और 14 डेंटल कॉलेजों में मैनेजमेंट कोटा से एमबीबीएस व बीडीएस सीटों पर दाखिले के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये एडमिशन सत्र 2022-23 के लिए मैनेजमेंट कोटा कैटेगरी बी1, बी 2 और सी (एनआरआई) के तहत होंगे। दाखिले एनटीआरयूएचएस से संबंद्ध प्राइवेट गैर सहायता प्राप्त गैर अल्पसंख्यक / अल्पसंख्यक मेडिकल और प्राइवेट गैर सहायता प्राप्त गैर अल्पसंख्यक डेंटल कॉलेजों के लिए होंगे। 

प्रबंधन कोटे के तहत एनआरआई सीटें श्री पद्मावती मेडिकल कॉलेज फॉर वूमेन (एसवीआईएमएस ), तिरुपति में भी उपलब्ध हैं। इच्छुक उम्मीदवार ugmq.ntruhsadmissions.com पर जाकर 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

बी1 कैटेगरी में 146 एमबीबीएस सीटों, बी2 कैटेगरी में 809 सीटों, प्राइवेट गैर अल्पसंख्यक कॉलेजों में उपलब्ध सी (एनआरआई) कैटेगरी में 420, प्राइवेट अल्पसंख्यक कॉलेजों में उपलब्ध बी कैटेगरी की 35 और सी एनआरआई की 15 सीटें , एनवीआईएमएस (वूमेन) में उपलब्ध 23 सी एनआरआई सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 

इसके अलावा प्राइवेट गैर-अल्पसंख्यक कॉलेजों में 66 बी1, 388 बी2  और 196 सी एनआरआई बीडीएस सीटें भी उपलब्ध हैं।

देश भर में किसी भी राज्य के छात्र  मैनेजमेंट कोटा (कैटेगरी बी व सी एनआरआई) की इन मेडिक व डेंटल सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं।  रजिस्ट्रार ने कहा है कि जिन उम्मीदवारों ने एनटीए नीट परीक्षा में क्वालिफाइंग मार्क्स हासिल किए हैं, वह एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन्हें नॉन रिफंडेबल एप्लीकेशन फीस के साथ ऑनलाइन एप्लाई करना होगा। साथ ही अपने स्कैन किए सर्टिफिकेट्स भी अपलोड करने होंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें