MBA और MCA में 2000 सीटें और आवेदन आए सिर्फ 404
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2022-23 में पहली बार एमबीए और एमसीए में प्रवेश परीक्षा के जरिए प्रवेश होगा। दोनों पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन करने वालों की संख्य
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2022-23 में पहली बार एमबीए और एमसीए में प्रवेश परीक्षा के जरिए प्रवेश होगा। दोनों पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन करने वालों की संख्या काफी कम है। नए सत्र में प्रवेश के लिए गुरुवार को आवेदन प्रक्रिया पूरी हुई। दोनों पाठ्यक्रमों की 2000 सीटों के लिए मात्र 404 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए फार्म भरे हैं। शनिवार को प्रवेश परीक्षा एक पाली में होगी।
एमएबीए में 1000 सीट के सापेक्ष 327 और एमसीएम में इतनी ही सीटों के सापेक्ष मात्र 77 अभ्यर्थियों ने फार्म भरे हैं। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने दोनों पाठ्यक्रम के संचालन को एक साल का विस्तार दिया है। पिछले साल मुक्त विश्वविद्यालय ने एमबीए और एमसीए में सीधे मेरिट के आधार पर दाखिले लिए थे, लेकिन इस बार इसमें बदलाव कर दिया गया तो आवेदक ही घट गए हैं। दोनों पाठ्यक्रमों का संचालन मुक्त विवि के मुख्य परिसर में ही होगा। प्रवेश प्रभारी डॉ. ज्ञान प्रकाश यादव ने बताया कि दोनों पाठ्यक्रमों के लिए 404 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
12 जिलों में प्रवेश परीक्षा आज
मुक्त विश्वविद्यालय की एमबीए एवं एमसीए की प्रवेश परीक्षा शनिवार 27 अगस्त को प्रदेश के 12 क्षेत्रीय केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यह जानकारी रजिस्ट्रार प्रो. पी. पी. दुबे ने दी। उन्होंने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रवेश परीक्षा लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, नोएडा, झांसी, मेरठ एवं प्रयागराज में दोपहर एक से 3.30 बजे तक होगी। एमबीए एमसीए प्रवेश परीक्षा समिति के समन्वयक डॉ. देवेश रंजन त्रिपाठी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम 2 सितंबर को घोषित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।