मैथेमेटिक्स ओलंपियाड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 30 अक्तूबर को होगी परीक्षा
Mathematics Olympiad Registration 2022: इंडियन ओलंपियाड इन मैथेमेटिक्स (आईओक्यूएम) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। इसमें आठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो
Mathematics Olympiad Registration 2022: इंडियन ओलंपियाड इन मैथेमेटिक्स (आईओक्यूएम) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। इसमें आठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होनेवाले इस ओलंपियाड के लिए 15 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन होगा।
इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन या स्कूल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वहीं स्कूलों को सेंटर बनाने के लिए स्कूल प्रबंधन भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, जिसके लिए आठ सितंबर आखिरी तिथि निर्धारित है। फिलहाल रांची में दो स्कूलों डीपीएस रांची और गुरुनानक स्कूल को सेंटर बना दिया गया है।
30 अक्तूबर को राज्य स्तर पर परीक्षा होगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। इसका आयोजन होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन की ओर से किया जा रहा है।
सभी रीजन से चुने जाएंगे 30 प्रतिभागी
आईओक्यूएम के रीजन को-ऑर्डिनेटर सह गुरुनानक स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोहर लाल ने बताया कि राज्य स्तर पर होनेवाली परीक्षा के बाद सभी रीजन से 30-30 अभ्यर्थियों का चयन आईओक्यूएम के लिए किया जाएगा। देशभर में कुल 28 रीजन बनाए गए हैं। 15 जनवरी 2023 को आईओक्यूएम परीक्षा होगी। इसमें से श्रेष्ठ 50 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
अभ्यर्थियों को मिलेगा प्रशिक्षण
डॉ मनोहर लाल ने बताया कि चयनित 50 अभ्यर्थियों को होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन में प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा। प्रशिक्षण के बाद इनमें से श्रेष्ठ छह का चयन किया जाएगा, जो भारतीय टीम के रूप में अंतरराष्ट्रीय मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में भाग लेंगे। डॉ लाल ने बताया कि पूर्व में राज्य स्तर पर लगभग 4000 अभ्यर्थी ओलंपियाड में शामिल हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।