Hindi Newsकरियर न्यूज़Manisha Kumari a student of Project High School Devipur Koderma scored 468 marks in Jack BoardResult

जैक बोर्ड प्रोजेक्ट हाईस्कूल देवीपुर की छात्रा मनीषा कुमारी ने 468 अंक लाकर बनी जिला टॉपर

झारखंड बोर्ड में मैट्रिक का रिजल्ट 8 जुलाई को जारी कर दिया गया है। इनमें कोडरमा 83.064 प्रतिशत रिजल्ट के साथ राज्य में टॉप पर रहा है। कोडरमा में मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत प्रोजेक्ट हाइ सकूल देवीपुर की...

Alakha Ram Singh संवाददाता, कोडरमा (झारखंड)Wed, 8 July 2020 07:31 PM
share Share
Follow Us on

झारखंड बोर्ड में मैट्रिक का रिजल्ट 8 जुलाई को जारी कर दिया गया है। इनमें कोडरमा 83.064 प्रतिशत रिजल्ट के साथ राज्य में टॉप पर रहा है। कोडरमा में मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत प्रोजेक्ट हाइ सकूल देवीपुर की छात्रा मनीषा कुमारी ने 468 अंक लाकर जिला टॉपर बनी है। सेकेंड टॉपर तीन छात्र रहें हैं। इनमें सीएच प्लस टू हाइ स्कूल झुमरीतिलैया के छात्र सचिन कुमार ने 465, प्रोजेक्ट हाइ स्कूल देवीपुर की छात्रा निकिता वर्मा 465 और हाइ स्कूल फुलवरिया की छात्रा अस्मिता कुमारी को 465 अंक मिले हैं। जबकि थर्ड टॉपर सीएम हाइ स्कूल डोमचांच के छात्र विक्की कुमार यादव को 464 अंक प्राप्त हुए हैं।

जैक बोर्ड 10वीं के छात्र यहां अपना रिजल्ट देख सकते हैं-

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें