Hindi Newsकरियर न्यूज़Manipur HSLC Result 2024 class 10 board exam marksheet at bsemnicin see direct Link

Manipur HSLC Result 2024: घोषित हुए कक्षा 10वीं के नतीजे, 93.03% छात्र सफल, यहां देखें डायरेक्ट लिंक

Manipur HSLC Result 2024: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मणिपुर (बीएसईएम) ने आज कक्षा 10वीं की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट bsem.nic.in से अपने

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 27 May 2024 04:17 PM
share Share

Manipur HSLC Result 2024: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मणिपुर, बीएसईएम ने कक्षा 10वीं की परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे बीएसईएम की आधिकारिक वेबसाइट bsem.nic.in से अपने स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं।  कक्षा 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को  रोल नंबर और रोल कोड जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी। इस साल कक्षा 10वीं में 93.03% छात्र सफल हुए हैं। जिसमें 93.07% लड़के और 93% लड़कियों ने परीक्षा पास की है। देखा जाए को इस बार लड़कों को पास प्रतिशत अधिक है।

इस साल मणिपुर हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC)  परीक्षा में कुल 37,715 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें 19,087 लड़के और 18,628 लड़कियां थीं। मणिपुर बोर्ड ने 10वीं कक्षा की परीक्षा 15 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित की थी। इस साल 93.07%
लड़के और 93% लड़कियों ने परीक्षा पास की है। इस साल सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 84.34%, सहायता प्राप्त स्कूलों का पास प्रतिशत 92.74% और  निजी स्कूलों का पास प्रतिशत 95.93% दर्ज किया गया है। कक्षा 10वीं में जिरीबाम जिले ने सबसे कम 50.74 प्रतिशत पास प्रतिशत हासिल किया है, वहीं थौबल जिला के छात्रों ने  सबसे अधिक पास प्रतिशत 99.04% हासिल किया है।

आपको बता दें, जो छात्र अपनी चेक की गई उत्तर पुस्तिकाओं को  दोबारा चेक करना चाहते हैं, वह 3 से 15 जून के बीच प्रति विषय 2100 रुपये फीस का भुगतान करके आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "यह ध्यान दिया जा सकता है कि उत्तर पुस्तिकाओं की री-चेकिंग का मतलब मूल्यांकन की गई कॉपी का पुनर्मूल्यांकन/पुनः परीक्षा नहीं है"

Manipur 10th Result 2024: ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2- अब होम पेज पर जाकर "Manipur HSLC 2024 Result" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें।

स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा।

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लीजिए।

स्टेप 6-  आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें