Hindi Newsकरियर न्यूज़mains exam 2016 result is the first result after CBI inquiry of Uttar Pradesh Public Service Commission

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग: मेंस 2016 का रिजल्ट जारी, RO-ARO प्री का परिणाम जल्द

लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2016 (पीसीएस मेन्स 2016) का परिणाम घोषित कर दिया। डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी समेत विभिन्न प्रकार के 633 पदों के लिए...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 16 Nov 2018 11:22 PM
share Share

लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2016 (पीसीएस मेन्स 2016) का परिणाम घोषित कर दिया। डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी समेत विभिन्न प्रकार के 633 पदों के लिए 1993 अभ्यर्थियों को सफल किया गया है। जो अब इंटरव्यू में शामिल होंगे। इंटरव्यू की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है।

 

CBI जांच के बाद मेन्स का पहला परिणाम

लोक सेवा आयोग की पांच साल की भर्तियों की सीबीआई जांच शुरू होने के बाद पीसीएस मेन्स का यह पहला परिणाम है। हालांकि इस भर्ती की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा भी उसी दौरान हुई हैं, जिस समय अवधि की भर्तियों की सीबीआई जांच चल रही है। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम भी जांच अवधि के दौरान ही घोषित किया गया था। यही वजह है कि आयोग के अफसरों ने परिणाम जारी करने में पूरी सावधानी बरती। खास तौर से मुख्य परीक्षा के अनिवार्य विषय हिन्दी और निबंध की कॉपियों के मॉडरेशन में काफी सहूलियत बरती गई क्योंकि सीबीआई ने पीसीएस मेन्स 2015 में इन दोनों अनिवार्य विषयों के मॉडरेशन में गड़बड़ी पकड़ी है और इसे लेकर सीबीआई की ओर से आयोग अज्ञात अफसरों और कुछ बाहरी अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। मॉडरेशन में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद विशेषज्ञ पीसीएस मेन्स 2016 की कॉपियों का मॉडरेशन करने से बचना चाह रहे थे।

उद्यान अधिकारी के लिए नहीं होगा इंटरव्यू
आयोग के सचिव जगदीश की ओर से परिणाम जारी किया गया। उन्होंने बताया कि पीसीएस 2016 में शामिल जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी-टू (ग्रेड-वन) पद के लिए इंटरव्यू नहीं होगा क्योंकि इस पद की नियमावली में इंटरव्यू का प्रावधान नहीं है। सचिव ने बताया कि इस पद का चयन परिणाम इस परीक्षा के अंतिम चयन परिणाम के साथ ही घोषित किया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अधीन रहेगा परिणाम
सचिव ने बताया कि पीसीएस मेन्स 2016 का यह परिणाम सुप्रीम कोर्ट में आयोग की ओर से दाखिल की गई एसएलपी संख्या 9610/2017 में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा। सचिव ने बताया कि आरक्षण के संबंध में शासकीय नीति के अनुसार भूतपूर्व सैनिकों को केवल समूह ग के पदों पर आरक्षण देय हैं। इसलिए भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के वे अभ्यर्थी जो प्रारंभिक/मुख्य परीक्षा में भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के आरक्षण का लाभ प्राप्त कर सफल घोषित किए गए हैं, उन्हें अंतिम चयन परिणाम में केवल समूह ग के पदों के सापेक्ष श्रेष्ठातक्रमानुसार विचारित किया जाएगा।

अंतिम परिणाम के साथ घोषित होगा कटऑफ
मुख्य परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कट ऑफ अंक आदि की सूचना पीसीएस 2016 का अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद जारी की जाएगी। 

नए सदस्यों के आने के बाद होगा इंटरव्यू 
शासन से नियुक्त सभी छह सदस्यों के कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत इंटरव्यू की तिथि घोषित की जाएगी। क्योंकि इंटरव्यू बोर्ड सभी सदस्यों की अध्यक्षता में ही गठित किया जाएगा। आयोग सूत्रों के मुताबिक इंटरव्यू की तिथि और कार्यक्रम अगले सप्ताह घोषित किया जा सकता है।

अब आएगा आरओ-एआरओ प्री का परिणाम
पीसीएस मेन्स 2016 के बाद आयोग समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा 2017 का परिणाम घोषित करने की तैयारी में है। 465 पदों के लिए आरओ-एआरओ 2017 की प्रारंभिक परीक्षा आठ अप्रैल 2018 को इलाहाबाद सहित 21 जिलों में बनाए गए 1146 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। पंजीकृत 533447 परीक्षार्थियों में से 340121 परीक्षा में शामिल हुए थे। आयोग इस परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर उस पर परीक्षार्थियों की आपत्तियां ले चुका है।

पीसीएस 2016 परीक्षा एक नजर में 
कुल पद-633
पीसीएस प्री 2016- बीस मार्च 2016
कुल आवेदक-436413
परीक्षा में शामिल हुए-250696
पीसीएस प्री का परिणाम- 27 मई 2016
मुख्य परीक्षा के लिए सफल-14615
मुख्य परीक्षा-बीस सितंबर से आठ अक्तूबर 2016
मुख्य परीक्षा में शामिल हुए-12901

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें