Hindi Newsकरियर न्यूज़MAHCET 2024: Registration for 5-year LLB program will start from January 18

MAHCET 2024: 5 वर्षीय एलएलबी कार्यक्रम के लिए 18 जनवरी से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

महाराष्ट्र एंट्रेंस सेल ने एलएलबी 5 वर्षीय कोर्स के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा (CET 2024) का बुलेटिन ब्राउशर जारी कर दिया है। महा सीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 जनवरी 2024 से शुरू की जाएगी।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 16 Jan 2024 04:17 PM
share Share
Follow Us on

MAHCET 2024: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (CET CELL) महाराष्ट्र ने एलएलबी 5 वर्षीय सीईटी 2024 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। एमएच सीईटी 2024 का नोटिफिकेशन 16 जनवरी 2024 को जारी हुआ जिसके अनुसार, एलएलबी सीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जनवरी 2024 से शुरू होगी। वहीं महाराष्ट्र सीईटी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2024 है।

ऑनलाइन एमएएच एलएलबी 5 वर्षीय सीईटी 2024 परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को  किया जाएगा।

एमएचसीईटी 2024 एलएलबी 5 वर्षीय कोर्स के लिए आवेदन शुल्क :  ओपन कैटेगरी, ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों व देशभर के अन्य अभ्यर्थियों के लिए इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है।  वहीं राज्य के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी जैसे एससी, एसटी, ओबीसी और एसबीसी वर्ग के लिए शुल्क 800 रुपए है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी ध्यान रखें कि 31 मार्च तक मान्य कास्ट सर्टिफिकेट रखनी होगी।

एमएएच एलएलबी 5 वर्षीय सीईटी 2024 का आयोजन महाराष्ट्र राज्य व राज्य से बाहर किया जाएगा।

एमएएचसीईटी 2024 एलएलबी 5 वर्षीय परीक्षा का पैटर्न:
सीईटी 2024 ब्राउशर के अनुसार, इस परीक्षा के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा दो घंटे की होगी। प्रश्नपत्र अंग्रेजी और मराठी में होगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन सीईटी की प्रैक्टिस ऑनलाइन मॉक टेस्ट के जरिए कर सकेंगे। यह लिंक जल्द ही उपलब्ध करा दिया जाएगा।

एमएएचसीईटी एलएलबी 5 वर्ष प्रवेश परीक्षा की डिटेल्ड जानकारी यहां दिए जा रहे लिंक पर चेक कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए महा सीईटी सेल की वेबसाइट भी देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें