Maharashtra SSC Result 2024: कंफर्म, दो दिन बाद सुबह 11 बजे जारी होगा 10वीं का रिजल्ट, यहां देख सकेंगे डायरेक्ट लिंक
Maharashtra SSC Result 2024: महाराष्ट्र एसएससी कक्षा 10वीं के परीक्षा नतीजे 27 मई को सुबह 11 बजे घोषित कर दिए जाएंगे। MSBSHSE ने आधिकारिक नोटिस के माध्यम से एसएससी रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा की
MSBSHSE Maharashtra Board 10th Result Date and Time: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने आज 10वीं कक्षा के नतीजे जारी करने की तारीख और समय की घोषणा कर दी है। महाराष्ट्र कक्षा 10वीं एसएससी के नतीजे 27 मई को सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट घोषित होने के बाद, रिजल्ट का लिंक MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट - mahahsscboard.in, mahresult.nic.in, sscresult.mkcl.org, और results.digilocker.gov.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले कहा जा रहा था कि रिजल्ट जून को घोषित हो सकते हैं, लेकिन अब तारीख और समय दोनों कंफर्म हो गया है। बता दें, महाराष्ट्र बोर्ड ने कक्षा 12वीं के समय और तारीख की घोषणा रिजल्ट जारी होने से एक दिन पहले दी थी।
MSBSHSE ने SSC परीक्षा 1 मार्च से 26 मार्च तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की थी। महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लगभग 17 लाख छात्र एसएससी परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए थे। कक्षा 10वीं की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 11 बजे से दोपहर 2:10 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5:10 बजे तक आयोजित हुई थी।
कक्षा 10 की मार्कशीट में विभिन्न विषयों में छात्रों द्वारा प्राप्त अंक लिख होंगे। छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि स्कोरकार्ड प्रोविजनल होगा। रिजल्ट घोषित होने के कुछ दिन बाद छात्रों को अपने स्कूलों से ओरिजनल मार्कशीट प्राप्त करनी होगी। मार्कशीट में छात्र का नाम, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, विभिन्न विषयों में उनके द्वारा प्राप्त अंक की जानकारी लिखी होगी।
ऐसे रहे थे पिछले साल कक्षा 10वीं के रिजल्ट
पिछले साल, 15,77,256 छात्रों ने एसएससी परीक्षा में बैठने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा में बैठने वालों की कुल संख्या में से 8,44,116 लड़के और 7,33,067 लड़कियां थीं। पिछले साल 93.83 फीसदी छात्र परीक्षा में सफल हुए थे। जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 95.87% था। लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था। वहीं पिछले साल कम से कम 10,000 स्कूलों ने 100% पास प्रतिशत दर्ज किया था।
Maharashtra SSC Result 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए चेक कर सकेंगे रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक साइट: mahresults.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब होम पेज पर “Maharashtra SSC 10th Result 2024” लिंक पर क्लिक करना होगाष
स्टेप 3– फिर इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर और मां का पहला नाम दर्ज करें।
स्टेप 4- आपका कक्षा 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5- अपने प्रोविजनल मार्कशीट को चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
स्टेप 6- भविष्य के लिए एक हार्ड कॉपी का प्रिंटआउट लेना न भूलें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।