msbshse maharashtra SSC result 2023: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, यहां चेक करें परीक्षाफल
msbshse maharashtra SSC result 2023 SSC online Mahresult online ssc result: महाराष्ट्र माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। रिजल्ट लिंक दोपहर 1 बजे एक्टिव हो गया
Mahresult online ssc result: महाराष्ट्र माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज 10वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। इस बार करीब 93.83% फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। महाराष्ट्र बोर्ड ने एसएससी यानी कक्षा 10वीं का रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर चेक कर सकते हैं। संभव है कि वेबसाइट पर लोड बढ़ने के कारण स्टूडेंट्स को परीक्षाफल चेक करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
एसएससी का कुल पास प्रतिशत 93.83% है। जिसमें से लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 95.87% है और लड़कों का कुल पास प्रतिशत 92.06% है। हैंडीकैप परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 92.49% है। 10000 स्कूलों का रिजल्ट 100 प्रतिशत आया है।
डिवीजन वाइज पास प्रतिशत-
कोंकण डिवीजन का पास प्रतिशत :98.11%
नागपुर डिवीजन का पास प्रतिशत: 92.5%
मुंबई डिवीजन का पास प्रतिशत :93.66%
आपको बता दें कि हमेशा 12वीं के रिजल्ट के कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर देता है। स्टूडेंट्स इन दो वेबसाइट्स mahahsscboard.in, mahresult.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स के पास बोर्ड एग्जाम का सीट नंबर और एडमिट कार्ड में मां के नाम या एप्लीकेशन नंबर पता होना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।