Hindi Newsकरियर न्यूज़maharashtra ssc class 10th result msbshse ssc mahresult nic in declared-time todaydirect link and latest updates

mahresult.nic.in Maharashtra ssc result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट यहां करें चेक, 95.81% पास

mahresult nic in Maharashtra ssc result direct link and latest updates-महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज एसएससी या कक्षा 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 रिजल्ट mahresult.nic.in पर करे

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 27 May 2024 01:20 PM
share Share

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज एसएससी या कक्षा 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 रिजल्ट घोषित कर दिया है। mahresult.nic.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो गया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइटों: mahresult.nic.in और sscresult.mahahssboard.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल कुल 1560154 छात्रों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 1549326 उपस्थित हुए। कुल 1484431 ने परीक्षा दी। कुल पास प्रतिशत 95.81% है। महाराष्ट्र एसएससी 10वीं रिजल्ट 2024 में 9000 से अधिक स्कूलों, यानी कुल 9382 स्कूलों ने 2024 में 100 प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया है। दर्ज किया। 2024 में 75 फीसदी या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 5,58,021 है। इस वर्ष महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 26 मार्च तक किया गया था। करीब 15 लाख स्टूडेंट्स ने इसमें हिस्सा लिया था। परीक्षा दो शिफ्टों में हुई थी। पहली शिफ्ट सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 3 बजे से 6 बजे तक हुई थी। पिछले साल, महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2 जून, 2023 को जारी किया गया था। कक्षा 10वीं के छात्रों का पास प्रतिशत 93.83 दर्ज किया गया था।

रिजल्ट चेक करने के लिए उन्हें अपने लॉगिन क्रेडेंशियल, रोल नंबर और मां का पहला नाम सब्मिट करना होगा। नतीजे एसएमएस और डिजीलॉकर पर भी उपलब्ध होंगे। एमएसबीएसएचएसई के अनुसार बोर्ड परीक्षा पास करने में स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों में मिलाकर कम से कम 35 फीसदी अंक होने चाहिए, तब उसे पास माना जाएगा।  

एमएसबीएसएचएसई आधिकारिक वेबसाइटें:

mahresult.nic.in

sscresult.mahahssboard.in

डिजीलॉकर भी
sscresult.mkcl.org

परिणाम.digilocker.gov.in

परिणाम.targetpublications.org

महाराष्ट्र 10वीं रिजल्ट 2024 ऐसे चेक करें

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: mahresult.nic.in/ sscresult.mahahssboard.in

होमपेज पर दिए गए  लिंक 'MAHA SSC परिणाम 2024' पर क्लिक करें

अपना रोल नंबर और माता का पहला नाम दर्ज करें

रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।

एमएसबीएसएचएसईपी आंकड़ों के अनुसार, 16 लाख से अधिक छात्र एसएससी परीक्षा 2024 के लिए बैठे थे। जो दो पालियों में आयोजित की गई थी। रिजल्ट घोषित होने के बाद, जो स्टू़डेंट्स उन्हें दिए गए अंकों से खुश नहीं हैं, वे प्रति पेपर शुल्क के पेमेंट पर उत्तर पुस्तिकाओं के सत्यापन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पोर्टल कल, 28 मई को खुलेगा और 11 जून को बंद होगा।


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें