Hindi Newsकरियर न्यूज़Maharashtra SSC: Chemo done before practical exam brought 81 60 percent in 10th but lost the battle with cancer thane girl divya pavale

Maharashtra SSC: प्रैक्टिकल एग्जाम से पहले हुई कीमो, 10वीं में ले आई 81.60 फीसदी, लेकिन कैंसर से जंग हार गई ठाणे की दिव्या

इसी साल महाराष्ट्र एसएससी के नतीजे जारी किए गए थे, परीक्षा में कई छात्रों ने टॉप किया, वहीं उनमें से एक खास थी दिव्या पावले, दिव्या पावले का खास इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि उन्होंने कैंसर जैसी बीमारी से

Anuradha Pandey अंकिता जी मेनन, मुंबईThu, 4 Aug 2022 10:05 AM
share Share

इसी साल महाराष्ट्र एसएससी के नतीजे जारी किए गए थे, परीक्षा में कई छात्रों ने टॉप किया, वहीं उनमें से एक खास थी दिव्या पावले, दिव्या पावले का खास इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि उन्होंने कैंसर जैसी बीमारी से जूझते हुए परीक्षा में 81.6 फीसदी अंक हासिल किए थे। अपनी मेहनत और हौसले के बल बोर्ड एग्जाम में तो दिव्या जीत गई लेकिन जिंदगी की जंग के आगे उसे हार माननी पड़ी। 

सरस्वती सेकेंडरी स्कूल, ठाणे के ट्रस्टी सुरेंद्र दीघे का कहना है कि दिव्या बहुत लकी और खुशमिजाज बच्ची थी, जो इतनी बीमार होने के बावजूद मुस्कराती रहती थी। वह कैंसर के सबसे कठिन दिनों से गुजर रही थी और सोमवार को उसने इस दुनिया को अलविदा कर दिया।16 साल की दिव्या ठाणे के सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नौपदा,ठाणे की छात्रा हैं। दिव्या को टी-लिम्फोब्लास्टिक लिंफोमा कैंसर था,  प्रैक्टिकल परीक्षा से पहले ही दिव्या को कीमोथैरेपी के लिए जाना पड़ा, बावजूद इसके दिव्या ने हार नहीं मानी और परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए

दिव्या के पिता बताते हैं कि पिछले डेढ़ साल से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी, पूरे एकेडमिक साल में पढ़ाई नहीं की, स्कूल अंटेंड नहीं किया। दिव्या के कैंसर के ट्रीटमेंट जनवरी तक हुए। इसके बाद परीक्षा के आखिर के दिनों में दिव्या ने पढ़ाई की और अपने टीचर्स की मदद से 25-20 दिन की पढ़ाई में उसने 81.6 फीसदी अंक हासिल करने में कामयाबी पाई। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें