Hindi Newsकरियर न्यूज़Maharashtra MHT CET exam will now be held in first week of October

महाराष्ट्र MHT CET परीक्षा अब अक्टूबर के पहले सप्ताह में होगी

महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की तारीखों की घोषणा कर दी। राज्य के हायर टेक्निकल एजुकेशन मंत्री उदय सावंत ने कहा कि सभी सीईटी एग्जाम 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित किए...

Anuradha Pandey फैजल मलिक, नई दिल्लीThu, 3 Sep 2020 09:18 AM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की तारीखों की घोषणा कर दी। राज्य के हायर टेक्निकल एजुकेशन मंत्री उदय सावंत ने कहा कि सभी सीईटी एग्जाम 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे। फाइनल तारीखों और शेड्यूल के बारे में आने वाले दिनों में जानकारी दी जाएी। 

एजुकेशन मंत्री उदय सावंत ने कहा कि राज्य एक अक्टबीर से 15 अक्टूबर के बीच सीईटी एग्जाम आयोजित करेगा।  महाराष्ट्र सीईटी  इंजीनियरिंग, फॉर्मेसी और एग्रीकल्चर के लिए परीक्षा अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो जाएगी, वही बाकी बाद में आयोजित की जाएंगी। 

उन्होंने बताया कि अभी राज्य सरकार प्रोफेश्नल और नॉन प्रोफेशनल कोर्सेज की फाइनल ईय़र की परीक्षाओं के आयोजित करने में व्यस्त है। मुझे सीईटी कमिशनर से प्रस्ताव मिला है। आपको बता दें कि सबसे पहले इस परीक्षा तो जून में आयोजित होना था, लेकिन जुलाई तक के लिए इसे स्थगित कर दिया गया था। कोरोना वायरस महामारी के कारण राज्य में बढ़ते केसों के कारण इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। महाराष्ट्र सीईटी के जरिए राज्य के विभिन्न कॉलेजों में  इंजीनियरिंग, फार्मेसी, एग्रीकल्चर और तीन वर्षीय LLB जैसे कोर्सेज के लिए दाखिला होता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें